बराबर छोटे फिर भी ईडब्ल्यूएस फ्लैटों से महंगे क्‍यों स्‍टूड‍ियो अपार्टमेंट

Studio apartment VS EWS flat: अक्सर आपने शहरों में ईडब्ल्यूएस फ्लैट और स्टूडियो अपार्टमेंट्स के बारे में सुना होगा. ये दोनों ही देखने में बेहद छोटे, कम जगह पर बने हुए, आकार में लगभग एक जैसे और एक ही जैसी डिजाइन के होते हैं. ये दोनों ही हाईराइज बिल्डिंगों से लेकर ग्राउंड प्लस फोर या लो फ्लोर फ्लैट्स के रूप में भी मिल सकते हैं. इसके बावजूद इनकी कीमतों में जमीन आसमान का अंतर होता है. दोनों को खरीदने के लिए भी अलग-अलग योग्यता या मानक चाहिए होते हैं. आखिर इन दोनों में ऐसा क्या अंतर होता है, चलिए आज आपको तस्वीरों के माध्यम से समझाते हैं.

बराबर छोटे फिर भी ईडब्ल्यूएस फ्लैटों से महंगे क्‍यों स्‍टूड‍ियो अपार्टमेंट