UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए देखिए कटऑफ

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देंगे. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी सेवाओं में सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. जानिए यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए.

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए देखिए कटऑफ
नई दिल्ली (UPSC Prelims 2024). यूपीएससी परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम्स की लिस्ट में शामिल है. यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में टॉप पर है. हर साल 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इस साल यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को है. यूपीएससी प्रीलिम्स एक क्वालिफाइंग पेपर है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही यूपीएससी मेंस परीक्षा दे सकते हैं. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस जैसी देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना जरूरी है (Top Sarkari Naukri). अगर आप इस साल यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने वाले हैं तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि इसमें पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए. इसके साथ ही यूपीएससी सीसैट में बेस्ट मार्क्स स्कोर करने के टिप्स भी पता होने चाहिए (UPSC CSAT Syllabus). UPSC Prelims Cutoff: 2023 में इतने सवाल हल करने पर हुए थे पास यूपीएससी 2023 कटऑफ से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए कितने सवाल हल करने होंगे. पिछले साल, यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 38 सवाल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले 34 सवाल, ओबीसी 37 सवाल, एससी 30 सवाल और एसटी 24 सवालों के सही जवाब देकर प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए थे. इस साल इसमें 1 या 2 सवाल कम या ज्यादा हो सकते हैं. आप इसी के आधार पर अपनी स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल से पढ़ाई, CAPF, UGC नेट के बाद पास किया UPSC, अब बनेंगे IPS UPSC CSAT 2024: सीसैट के बिना नहीं बन सकते हैं आईएएस सीसैट (CSAT) यूपीएससी का क्वालिफाइंग पेपर है. यूपीएससी सीसैट का फुल फॉर्म सिविल सर्विसेस एप्टिट्यूड टेस्ट (CSAT- Civil Services Aptitude Test) है. इस पेपर को पास किए बिना आप आईएएस या अन्य सरकारी सेवाओं में अफसर नहीं बन सकते हैं. सीसैट स्कोर को फाइनल रिजल्ट में काउंट नहीं किया जाता है लेकिन इसे पास किए बिना प्रीलिम्स में सफल ही नहीं माने जाएंगे. यूपीएससी मेंस परीक्षा देने के लिए सीसैट में कटऑफ मार्क्स हासिल करना जरूरी है. यह भी पढ़ें- यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 की तैयारी कैसे करें? जानिए IAS-IFS से सक्सेस टिप्स UPSC CSAT Exam Pattern: सीसैट एग्जाम पैटर्न क्या है? यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 2 पेपर होते हैं- जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2 यानी सीसैट. यूपीएससी सीसैट में 80 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. सीसैट में 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होती है. इसका मतलब है कि हर गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. यह पेपर 200 मार्क्स का होता है. इसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है. इसमें सफल होने के लिए 66 मार्क्स हासिल करने अनिवार्य हैं. CSAT में रीजनिंग, मैथ्स, डिसीजन मेकिंग, कॉम्प्रिहेंशन पैसेज जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. UPSC Prelims 2024 Timings: यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा कितने बजे होगी? यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में 2 पेपर पास करने होंगे. पहला पेपर सुबह 9 से 11.30 बजे के बीच होगा और दूसरा दोपहर में 2.30 से शाम के 4.30 बजे तक. सभी अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम से करीब आधे घंटे पहले यूपीएससी परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है. सभी कैंडिडेट्स को यूपीएससी ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े पहनने होंगे. अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. इसके बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बने वेटर, बेचे मूवी टिकट, 6 बार हुए फेल, 7वें अटेंप्ट में बने अफसर Tags: UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed