2 साल तक हुआ सर्वे मिला 3500 करोड़ का खजाना मालामाल होने वाला है ये जिला
Jamui Latest News : बिहार और जमुई जिला लौह अयस्क के मामले में अब जल्द ही मालामाल होने वाला है. जमुई जिले के सिकंदरा इलाके में मैग्नेटाइट लोह अयस्क का लगभग 45 मिलियन टन का भंडार मिला है. माइनिंग कर अब उसे निकलने की तैयारी शुरू हो गई है. खदान की नीलामी के लिए भी निविदा निकाली जाएगी. दो हजार एकड़ के क्षेत्रफल में लौह अयस्क का भंडार दबा हुआ है जिसे निकालने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है.
