हरियाणा पंचायत चुनावः चुनाव प्रचार बना मौत का कारण 2 लोगों की गई जान

चुनाव प्रचार के दौरान हुये इस दर्दनाक हादसे ने दो घरों के चिराग़ बुझा दिये. पर इन सब का कारण कहीं ना कहीं चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की लापरवाही और बिजली निगम की जगह जगह लटकती तारें हैं.

हरियाणा पंचायत चुनावः चुनाव प्रचार बना मौत का कारण 2 लोगों की गई जान
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में ज़िला पार्षद उम्मीद के चुनाव प्रचार के दौरान करंट लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के गाँव तालु निवासी थे. जो प्रचार के दौरान ट्रैकर पर बैठे थे और 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दरअसल, हरियाणा में इन दिनों पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार ज़ोरों पर है. भिवानी में ज़िला पार्षद के वार्ड नंबर दो से उम्मीदवार गाँव तालु निवासी नरेंद्र अपने गाँवों के लोगों को लेकर वाहनों के क़ाफ़िले के साथ पड़ोसी गाँव धनाना में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान ट्रेक्टर सवार दो लोग बिजली की 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गए. बता दें कि गाँव तालु भिवानी महेन्द्रगढ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह का पैत्रिक गाँव है. चुनाव प्रचार के दौरान दो लोगों की मौत की खबर तालु सहित आस पास के गाँवों में आग की तरह फैली. करंट की चपेट में आए दोनों लोगों को गंभीर हालत में भिवानी के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन व पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुँची, जहां गाँव के लोगों की भीड़ जुट गई. पूरे मामले पर परिजन व गाँव के लोग कुछ नहीं बोल पाए. मामले की जाँच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि ज़िला पार्षद के वार्ड नंबर दो से प्रत्याशी नरेंद्र तालु धनाना गाँव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान ट्रेक्टर सवार गाँव तालु निवासी 25 वर्षीय प्रदीप और उसी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएँगे. चुनाव प्रचार के दौरान हुये इस दर्दनाक हादसे ने दो घरों के चिराग़ बुझा दिये. पर इन सब का कारण कहीं ना कहीं चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की लापरवाही और बिजली निगम की जगह जगह लटकती तारें हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assam Elections, By-elections, Haryana news, Haryana policeFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 11:23 IST