सप्ताह में 2 दिन पत्नी खाएगी फास्ट फूड पुलिस परामर्श केंद्र से यह हुआ फैसला

Agra Police Counseling Center: आगरा पुलिस लाइन के परामर्श केंद्र में पति-पत्नी का ऐसा मामला सामने आया की, जिसे सुनकर आप भी हंसी नहीं बंद कर पाएंगे. जहां फास्ट फूड खाने की वजह से पति अपनी पत्नी से विवाद करता था. इस विवाद से नाराज होकर पत्नी अपने मायके में रहने लगी.

सप्ताह में 2 दिन पत्नी खाएगी फास्ट फूड पुलिस परामर्श केंद्र से यह हुआ फैसला
आगरा: यूपी के आगरा पुलिस लाइन ग्राउंड में में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र लगाया गया था. यहां पति-पत्नी के झगड़े का एक ऐसा मामला पहुंचा कि जिसे सुनकर आप अपना माथा पीटने लगेंगे. आजकल छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी का झगड़ा पुलिस लाइन की दहलीज तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक मामला आगरा पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा था. जहां पत्नी का आरोप है कि पति उसे फास्ट फूड खाने नहीं देता है. इसी के चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता है. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की दहलीज पर पहुंच गया. फास्ट फूड ने डाल दी पति-पत्नी के बीच दरार पूरा मामला आगरा के थाना सदर का है. जहां पति-पत्नी की शादी 2023 में हुई थी. लड़का राजस्थान का है. पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि पति हद से ज्यादा पाबंदी लगाता है. खाने पीने पर भी टोका-टाकी करता है. काउंसलिंग में मामला फास्ट फूड खाने का निकला. पत्नी को फास्ट फूड खाना बेहद पसंद था, लेकिन पति उसे मना करता था. यही बात पत्नी को नागवार गुजरी और वह ससुराल छोड़ मायके में रहने चली गई. अब पत्नी ससुराल छोड़ मायके में ही रह रही है. सप्ताह में 2 दिन फास्ट फूड खाने पर मानी पत्नी काउंसलर के अनुसार पति ने पत्नी को फास्ट फूड खाने नहीं दिया तो गुस्सा में आकर पत्नी घर छोड़कर चली गई और मायके में रह रही है. उधर पति का कहना है कि उसकी पत्नी हद से ज्यादा फास्ट फूड खाती है. उसे बर्गर पिज्जा, चाऊमीन, समोसे गोलगप्पे जैसे फास्ट फूड खाना बेहद पसंद है. आए दिन पेट दर्द और उससे संबंधित बीमारियां होती हैं . पति का आरोप है कि फास्ट फूड खाने से मना करो तो पत्नी गुस्सा करती है और बार-बार लड़ाई करती है. काउंसलर ने हफ्ते में दो दिन फास्ट फूड खिलाने की शर्त पर दोनों का समझौता करा दिया. पति पत्नी दोनों को यह शर्त मंजूर है और वह घर आने को भी तैयार हो गए. Tags: Agra news, Amazing news, Food 18, Husband and wife, Local18FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed