2026 में धन और सुख चाहते हैं नवंबर में घर लाएं ये 5 वास्तु की चीजें
Vastu Tips: नवंबर 2025 में अगर आप अपने घर में श्रीयंत्र, पारद शिवलिंग, पिरिट क्रिस्टल बॉल, शालिग्राम और स्वस्तिक यंत्र लाते हैं, तो 2026 आपके लिए सुख-समृद्धि का वर्ष बन सकता है. ये पाँच वस्तुएं वास्तु के अनुसार धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं, जो जीवन में सफलता और शांति लाती हैं.