नीट में करना है अच्छा स्कोर तो इस टेक्निक का करें इस्तेमाल
नीट में करना है अच्छा स्कोर तो इस टेक्निक का करें इस्तेमाल
NEET UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को पास करने के बाद ही डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है. अगर आप भी नीट में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
NEET UG 2024: भारत में अगर डॉक्टर बनना है, तो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को पास करना होता है. इसके बिना डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इसे डॉक्टर बनने की एंट्री गेट भी कहा जाता है. अगर जो भी इस गेट को पार कर लेते है वह डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है. इसके लिए उम्मीदवारों को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. साथ ही कई तरह की चीजों को भी इस्तेमाल करना पड़ता है. अगर आप भी डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो एक ऐसे ही उपकरण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से नीट की तैयारी में मदद मिल सकती है.
निमोनिक्स एक मेमोरी डिवाइस है, जो उम्मीदवारों को किसी भी बड़े चीजों को याद रखने में मदद करता है. रिसर्चरों ने पाया कि जो छात्र रेगुलर रूप से निमोनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उनके टेस्ट स्कोर में 77 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. नीट की तैयारी करने वाले उम्मीदवार पीरियोडिक टेबल को याद करने के लिए निमोनिक्स का इस्तेमाल करते हैं. निमोनिक्स कई तरह के होते हैं, जो केवल पर्सनल शिक्षार्थियों की रचनात्मकता तक ही सीमित हैं. यह हैंडआउट नौ मूलभूत प्रकारों को रेखांकित करता है. इनमें संगीत, नाम, शब्द, मॉडल, कविता, नोट संगठन, छवि, कनेक्शन और वर्तनी शामिल है.
कॉन्सेप्ट को बनाए रखने की बढ़ी हुई क्षमता
निमोनिक्स मौजूदा नॉलेज या परिचित कॉन्सेप्ट के साथ जुड़ाव बनाकर काफी लंबे समय तक मेमोरी में जानकारी को एन्कोड करने में मदद करता है. नई जानकारी को किसी ऐसी चीज़ से जोड़कर जिसे आप पहले से जानते हैं, आप परीक्षा के दौरान इसे अधिक आसानी से याद रख सकते हैं.
जटिल लंबे कॉन्सेप्ट को सरल बनाना
नीट यूजी परीक्षा में अक्सर आपको जटिल साइंटिफिक कॉन्सेप्ट को समझने और याद करने की आवश्यकता होती है. निमोनिक्स इन कॉन्सेप्ट को सरल, आसान भागों में तोड़ देता है, जिससे उन्हें समझना और याद रखना आसान हो जाता है.
कॉन्सेप्ट को तीव्रता के साथ याद करने की क्षमता
निमोनिक्स त्वरित संकेत या ट्रिगर प्रदान करता है, जो आपको परीक्षा के दौरान जानकारी को तेजी से याद रखने में मदद करता है. फैक्ट की एक लंबी लिस्ट को याद रखने की कोशिश करने के बजाय, आप आसानी से जानकारी प्राप्त करने के लिए निमोनिक्स डिवाइस पर भरोसा कर सकते हैं.
ग्रुप 1 के लिए निमोनिक्स (अल्काईल मेटल)
“लीना करे रब से फरियाद.”
एलिमेंट्स: ली, ना, के, आरबी, सीएस, एफआर (लिथियम, सोडियम, पोटेशियम, रुबिडियम, सीज़ियम, फ्रांसियम)
ये भी पढ़ें…
अगर आप भी डीयू पीजी एडमिशन का भर रहे हैं फॉर्म, तो पढ़ें ये जरूरी बातें
40000 से अधिक की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो HURL में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
.
Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed