एग्जाम सेंटर नहीं सिटी बदलने का था ऑप्शन NTA का SC में क्या हो सकता है जबाव

NEET UG 2024: NTA सुप्रीम कोर्ट को इंफॉर्म कर सकता है कि उम्मीदवारों को ‘एग्जाम सेंटर बदलने’ का नहीं बल्कि ‘एग्जाम सिटी बदलने’ का ऑप्शन दिया गया था.

एग्जाम सेंटर नहीं सिटी बदलने का था ऑप्शन NTA का SC में क्या हो सकता है जबाव
NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर सकती है कि उम्मीदवारों को ‘एग्जाम सेंटर बदलने’ का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके बजाय, वे केवल ‘एग्जाम सिटी बदलने’ के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसे एजेंसी द्वारा अभी भी खारिज किया जा सकता है. न्यूज़18 को पता चला है कि NTA का यह सबमिशन कोर्ट के इस सवाल के जवाब में होगा कि कितने छात्रों ने NEET UG 2024 में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुना है. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को नीट यूजी पर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए NTA से कहा था कि वह सोमवार (22 जुलाई) को होने वाली मामले की अगली सुनवाई में उन उम्मीदवारों का विवरण प्रस्तुत करें, जिन्होंने परीक्षा केंद्र बदला है और उनके संबंधित रिजल्ट भी बताएं. NTA के अनुसार उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में फ़ील्ड में बदलाव या सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें एग्जाम सिटी में सुधार के लिए भी आवेदन शामिल है. देशभर से NTA को फॉर्म में फ़ील्ड बदलने के लिए लगभग 1.25 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. न्यूज18 को मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी 22 जुलाई को यह स्पष्ट करेगी कि इनमें से कितने उम्मीदवारों ने एग्जाम सिटी बदलने के लिए आवेदन किया था और इन उम्मीदवारों के रिजल्ट क्या रहे. गोधरा के मामले में जहां गड़बड़ी का आरोप है, एनटीए ने 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान अदालत को बताया था कि 34 उम्मीदवारों ने एग्जाम सिटी बदलने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल 14 आवेदन सुधार के लिए स्वीकार किए गए. इन 14 उम्मीदवारों में से केवल एक ही परीक्षा में पास हुआ है. एजेंसी ने अदालत को बताया है कि गोधरा में केवल दो एग्जाम सेंटर थे, जहां 5 मई को देशभर में नीट-यूजी आयोजित होने के दौरान 1,860 और 654 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. एजेंसी का कहना है कि गोधरा के मामले में जहां कुछ उम्मीदवारों की ओएमआर शीट में हेराफेरी करने का प्रयास किया गया था, जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के माध्यम से इसे विफल कर दिया गया. इसने यह भी कहा कि इन दोनों केंद्रों के उम्मीदवारों के रिजल्टों के विश्लेषण से असामान्य रूप से उच्च अंक नहीं दिखते हैं, जो हेराफेरी के मामले में औसत से अधिक होते हैं. सुप्रीम कोर्ट इस साल नीट यूजी की दोबारा परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें कई जगहों पर पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ खास केंद्रों से गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी किए गए थे. ये भी पढ़ें… पूजा खेडकर का आज दर्ज होगा बयान, मां की बढ़ सकती है मुश्किलें, मनोरमा की प्रॉपर्टी सील नीट यूजी का रिजल्ट दोबारा हुआ जारी, इस Direct Link के जरिए करें चेक Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 13:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed