अग्निपथ योजनाः रांची से हटिया हावड़ा-गोरखपुर जाने वाली 6 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी देखें लिस्ट

Train News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी छात्र आंदोलन कर रहे हैं, जिसका असर ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. रांची से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को इसी वजह से आज रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव हुआ है, साथ ही उनका आंशिक समापन भी किया गया है.

अग्निपथ योजनाः रांची से हटिया हावड़ा-गोरखपुर जाने वाली 6 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी देखें लिस्ट
रांची. सेना में बहाली को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसका असर पिछले रांची से आने-जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. हर दिन रेलवे की ओर से इस बाबत सूचना जारी की जा रही है. छात्रों के आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है, वही कई का मार्ग परिवर्तन करने के साथ-साथ उनका आंशिक समापन भी किया गया है. आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व रेलवे मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. इसको लेकर रांची रेल मंडल से खुलने वाली 18 जून को आधा दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं. वहीं कुछ ट्रेनों की यात्रा समाप्ति उनके गंतव्य स्थान से पहले किए जाने की घोषणा की गई है. आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया. इसमें 17 जून को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल पर जन आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 13504 हटिया – बर्दमान एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 17/06/2022 का आंशिक समापन कोटशिला स्टेशन पर किया गया. 17 जून को भी कुछ ट्रेनों का प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया था. इनमें लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 09070 हटिया-सूरत स्पेशल ट्रेन का 17/06/2022 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 23:30 बजे के स्थान पर 120 मिनट विलम्ब से यानी 01:30 बजे (18-06-2022) हटिया से रवाना हुई. रद्द की गई ट्रेनों की सूची 1- 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को हटिया से रद्द रहेगी 2- 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को हावड़ा से रद्द रहेगी 3- 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को रांची से रद्द रहेगी 4- 12826 आनंदविहार-रांची सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को आनंदविहार से रद्द रहेगी 5- 15028 गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को गोरखपुर से रद्द रहेगी 6- 18625 पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन, 18/06/2022 को पूर्णियाकोर्ट से रद्द रहेगी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Train CanceledFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 11:45 IST