किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख तक लोन ब्याज भी कम लगेगा
किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख तक लोन ब्याज भी कम लगेगा
Collateral Free Agri Loan : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए कोलैटरल फ्री लोन की सीमा बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है. पहले इस तरह के लोन में किसानों को सिर्फ 1.60 लाख तक ही लोन दिया जाता है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार 11वीं बार भले ही रेपो रेट में कटौती न की हो, लेकिन इस बार किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद गवर्नर दास ने कहा कि किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए को-लैटरल फ्री लोन की सीमा को 40 हजार रुपये बढ़ा दिया है. अब किसाना बिना कुछ भी गिरवी रखे बैंक से 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. आरबीआई का मकसद बढ़ती महंगाई और खेती की बढ़ती लागत से किसानों को राहत दिलाने के लिए यह लिमिट बढ़ाई है.
आरबीआई ने कोलैटरल फ्री लोन की शुरुआत कई साल पहले की थी. तब इस योजना के तहत किसानों को 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था, लेकिन फरवरी, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.60 लाख रुपये कर दिया गया. अब रिजर्व बैंक ने एक बार फिर इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यानी किसान अब 2 लाख रुपये तक का लोन बिना कुछ भी गिरवरी रखे बैंक से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें – 6 हजार मकान खरीदारों को 2 हफ्ते में मिलेगी खुशखबरी! जल्द पूरे होंगे नोएडा में रुके प्रोजेक्ट, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
क्यों है कोलैटरल लोन की जरूरत
किसानों को कोलैटरल लोन दिलाने के पीछे का मकसद ये है कि कुछ किसानों के पास इतनी पूंजी नहीं होती कि वे अपनी खेती को आराम से कर सकें. कई बार किसानों के पास बैंकों में गिरवी रखने के लिए भी कुछ नहीं होता है और ऐसे में बैंक उन्हें लोन भी नहीं देते. तब जरूरत होती है कोलैटरल लोन की. इसलिए आरबीआई ने कोलैटरल लोन की शुरुआत की थी, ताकि बिना कुछ भी गिरवी रखे किसानों को लोन मिल सके.
किस काम के लिए मिलेगा लोन किसानों को फसल बोने और बीज खरीदने के लिए लोन मिल जाएगा. फॉर्म बनाने यानी सब्जी या फल की खेती करने के लिए भी लोन मिल जाएगा. अगर किसान खेती की जमीन खरीदना चाहते हैं तो भी कोलैटरल लोन मिल जाएगा. दूध, अंडे, मांस या ऊन के लिए अगर पशुपालन करना चाहते हैं तो भी मिलेगा. अपनी फसलों को रखने के लिए गोदाम बनाने का लोन भी बैंक देते हैं. सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं तो भी लोन मिल जाएगा.
ब्याज में छूट भी मिलेगी
किसानों को कोलैटरल फ्री लोन देने के साथ ब्याज में छूट भी मिलती है. वैसे तो इस तरह के लोन पर ब्याज 7 फीसदी रहता है, लेकिन अगर किसान समय से पहले इस लोन को चुकाते हैं तो उन्हें बैंक की ओर से 3 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. इस तरह लोन पर उनका प्रभावी ब्याज दर महज 4 फीसदी रह जाता है. इस तरह देखा जाए तो कोलैटरल लोन के जरिये किसानों को दोहरा फायदा मिलता है.
Tags: Business news, Farmers Loan, Loan offers, Reserve bank of indiaFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed