नौसेना के लिए भी युवाओं में भारी जोश अब तक 9 लाख से ज्यादा आवेदन

Indian Navy receives over 9 lakhs registration: भारतीय नौसेना के 9.55 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 82 हजार महिलाएं हैं. नौसेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि अब समाप्त हो गई है. लगभग 3000 सीटों के लिए इतने आवेदन मिले हैं.

नौसेना के लिए भी युवाओं में भारी जोश अब तक 9 लाख से ज्यादा आवेदन
हाइलाइट्स82 हजार महिलाओं ने भी किया है नेवी में अग्निवीर बनने के लिए आवेदनकुल 9.55 लाख अभ्यर्थियों ने नेवी के लिए किया है आवेदननेवी में अग्निवीर के लिए इस साल कुल 3000 सीटें हैं नई दिल्ली. नौसेना को ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 9.55 लाख आवेदन मिले हैं जिनमें से 82,200 महिलाएं हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जनकारी दी. योजना के तहत नौसेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. नौसेना की योजना अग्निपथ के तहत इस साल करीब तीन हज़ार कर्मियों को भर्ती करने की है और उसने एक जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. वायुसेना में करीब तीन हज़ार पदों पर भर्ती के लिए इस योजना के तहत तकरीबन 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी इसके तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को सशस्त्र बलों में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा जिनमें से 25 फीसदी को 15 और साल के लिए सेवा में रखा जाएगा. इस साल 23 साल उम्र सीमा हालांकि वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने की उम्र 23 वर्ष तक है. इस योजना के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और इसे वापस लेने की मांग की गई, क्योंकि इसमें नौकरी की गारंटी नहीं है. इसके बावजूद देश के युवाओं में इस योजना के प्रति काफी उत्साह है और युवा बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच भारतीय थल सेना में अभी आवेदन बाकी है और सबसे ज्यादा थल सेना में ही आवेदन भरे जाने की संभावना है. इस साल के अंत तक अग्निवीरों को सेना में शामिल करने की योजना है. इस साल करीब 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी लेकिन अगले साल इस संख्या में वृद्धि की जाएगी और यह 90 हजार तक पहुंचने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, India Navy, Indian army, NavyFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 00:16 IST