बदला लेने के लिए बस चुराई पहले कई किलोमीटर तक भगाई फिर मार दी टक्कर
Chennai: नशे में धुत्त युवक ने कंडक्टर से बदला लेने के लिए चेन्नई में एमटीसी बस चुराई और उसे ट्रक से टकरा दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि उसने कंडक्टर से झगड़े के कारण बस चुराई थी.
