यहां मिलता है पनीर-ड्राई फ्रूट्स का देसी घी में बना समोसा जानें रेसिपी
Samosa Recipe: वैसे तो आपको यूपी में हर जगह खाने को समोसे मिल जाएंगे, लेकिन फिरोजाबाद के समोसों की खासियत ही अलग है. यहां पनीर और ड्राई फ्रूट्स से समोसे तैयार किए जाते हैं. साथ ही देसी घी में बनाया जाता है. इसके खाने वालों की दुकान पर भीड़ लगी रहती है.
