लखनऊ: ये है चाय के शौकीनों का नया अड्डा रजवाड़े से लेकर ईरानी तक मिलता स्वाद

गर्मियों में यूं तो लोग चाय कम ही पीना पसंद करते हैं. लेकिन, नवाबी नगरी लखनऊ में छोटे इमामबाड़े के पास चाय की एक नहीं बल्कि तमाम दुकान हैं. इनका न  सिर्फ नाम अनोखा है, बल्कि इनका स्वाद भी बेहद अलग है. यही वजह है कि यहां की चाय की चुस्की लेने के लिए शाम होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है.

लखनऊ: ये है चाय के शौकीनों का नया अड्डा रजवाड़े से लेकर ईरानी तक मिलता स्वाद