पेट की 7 बीमारियों को जन्म देता है सिगरेट का कश कई तो मौत के समान

Smoking increase risk of 7 diseases: आमतौर पर माना जाता है कि सिगरेट या तंबाकू का किसी रूप में सेवन लंग्स को खोखला कर देता है जिससे फेफड़े की कई तरह की बीमारियां होती है. इसके अलावा अगर ज्यादा कुछ हुआ तो यह लिवर को खराब करेगा. यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं क्योंकि सिगरेट का कश पेट संबंधी 7 बीमारियों को जन्म दे सकता है. जी हां, सिगरेट के कश में पेट की क्रोन, पेट का कैंसर, गॉलस्टॉन, कोलोन कैंसर, पेप्टिक अल्सर सहित कई आंत से संबंधित बीमारियों को जन्म देता है. इसलिए अगली बार जब आप सिगरेट का कश ले रहे होंगे तो इस बात को जरूर ध्यान में रखें. आइए अब हम इन बीमारियों के बारे में आपको बताते हैं.

पेट की 7 बीमारियों को जन्म देता है सिगरेट का कश कई तो मौत के समान