बुखार-फाइलेरिया को ठिकाने लगा सकता है ये पेड़ एक बार इस तरीके से करें सेवन
बुखार-फाइलेरिया को ठिकाने लगा सकता है ये पेड़ एक बार इस तरीके से करें सेवन
कई पेड़-पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जिनका आयुर्वेद में काफी महत्व है. इन्हीं में से एक पौधा बांदा है. यह आमतौर पर जमीन पर न उगकर, अक्सर किसी पेड़ पर उग जाता है. इस प्रकार देखा जाए तो यह एक परजीवी पौधा है. इसे आप बड़ी आसानी से किसी बरगद, पीपल, आम, नीम आदि के पेड़ों पर देख सकते हैं. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं.