यहां खुली शहर की पहली Vertigo लैब अब पता लग सकेगा चक्कर आने का कारण

मरीज को इसमें वेस्टीबूलर बैटरी टैस्ट ( Vestibular Battery Test ) से गुजरना पड़ता है. ये करीब 6 से 7 जांच की सीरीज है. इसके बाद चक्कर आने के कारण पता लगने के बाद मरीज को दवा दी जाती है.

यहां खुली शहर की पहली Vertigo लैब अब पता लग सकेगा चक्कर आने का कारण
गाज़ियाबाद: अक्सर इंसानों को चक्कर आना आम बात होती है. इन चक्कर आने के पीछे कुछ कारण कमजोरी से भी जुड़े हुए होते है, व अन्य कुछ कारण गंभीर बीमारियों से भी जोड़कर देखे जाते हैं. लेकिन इसके पीछे का कारण जानना एक काफी महत्वपूर्ण विषय है. गाजियाबाद के आरडीसी स्थित हर्ष इएनटी अस्पताल में दिल्ली-एनसीआर की पहली वर्टिगो लैब खुलकर तैयार हो चुकी है. इस लैब के द्वारा मरीजों में चक्कर आने के पैटर्न और इलाज की विधि के बारे में बताया जाएगा. लैब में मौजूद हाईटेक मशीन हुमन बिहेवियर को समझने में भी बिल्कुल परफेक्ट है. किस तरीके से मरीजों को उनके चक्कर आने के कारण के बारे में पता लग सकेगा. दिमाग और कान दोनों के कारण आते हैं चक्कर डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि चक्कर वाले 80% मरीजों के पीछे मुख्य कारण ईएनटी और कान से संबंधित होता है. इसको पेरीफेरल वर्टिगो बोलते है. एक सेंट्रल वर्टिगो होता है, जो ज्यादातर ब्रेन की समस्या के कारण होता है. जो भी मरीज लैब में आता है पहले उसको एग्जामिन किया जाता है. फिर उसकी आंखों के मूवमेंट, उसके कान को भी अंदर से देखा जाता है और फिर ठंडा और गर्म पानी डालकर देखा जाता है कि रिएक्शन क्या है. उसे हॉट एंड कोल्ड कैलोरिक थेरेपी कहते है. इसके अलावा ऑय मूवमेंट को भी हम चेक करते हैं, जिनको हम स्टीगमा कहते हैं. इसमें होरिजेंटल और वर्टिकल मूवमेंट मिलता है. वर्टिकल मूवमेंट ब्रेन की वजह से होता है और होरिजेंटल स्टिगमा कान की वजह से होता है. कान से संबंधित जितने भी वर्टिगो होते हैं, उन सभी पर काम किया जा रहा है. विदेशी मशीनों से होगी मरीजों की जांच मरीज को इसमें वेस्टीबूलर बैटरी टैस्ट ( Vestibular Battery Test ) से गुजरना पड़ता है. ये करीब 6 से 7 जांच की सीरीज है. इसके बाद चक्कर आने के कारण पता लगने के बाद मरीज को दवा दी जाती है या एक्सरसाइज बता दी जाती है. लैब में लगी मशीनों की कीमत करोड़ों रुपये में है, जो विदेश से आई है. अगर मरीज अपनी जांच या इलाज कराना चाहता है, तो उसे 6000 रुपये देने होंगे. लेकिन, गरीब लोगों को यहां निशुल्क इलाज होता है. . Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed