अवध विश्वविद्यालय में UP-PG में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन यह है अंतिम डेट
अवध विश्वविद्यालय में UP-PG में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन यह है अंतिम डेट
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहें.
अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा परास्नातक में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एलएलबी, एलएलएम, एमएड, बीफार्मा, डीफार्मा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को कराई जायेगी.
वहीं आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग मेरिट के आधार पर की जाएगी. जिसकी सूचना 01 जुलाई को घोषित की जाएगी. आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विवि परिसर के स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहें. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही प्रवेश संबंधित सभी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी.
Tags: Education news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed