घर लौटा पति पत्नी ने नहीं खोल दरवाजा तो खिड़की से झांका फिर कर दी हत्या

Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद की शिवरामपुर चौकी के लइना बाबा मंदिर के पास एक किराए के घर पर एक कपल रहता था. पति देर शाम घर लौटा तो दरवाजा खटखटाय. पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो रोशनदान से झांकने लगा. पति-पत्नी के बीच फिर जो हुआ, कोई यकीन नहीं कर सकता. आइये जानते हैं पूरा मामला......

घर लौटा पति पत्नी ने नहीं खोल दरवाजा तो खिड़की से झांका फिर कर दी हत्या
चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में पत्नी के देरी से दरवाजा खोलने पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दी है. मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के लइना बाबा मंदिर के पास का है जहां सपाहा गांव का रहने वाला प्रदोष अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ किराए के कमरे में रहता था. कल देर शाम जब पति प्रदोष बाहर से काम कर अपने घर लौटा तो उसने दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो वह रोशनदान से अंदर झांकने लगा. इतने में पत्नी आ गई और इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति-पत्नी एकदूसरे पर मारपीट के लिए उतारू हो गए. पति ने आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी. पति ने खुद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच करना शुरू दी है. मृतिका ने पति देवमन पटेल ने मीडिया को बताया, ‘मैं काम से वापस घर लौटा था. पहले कुंडी खटखटाई, फिर डोर बेल बजाई. जब पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो रोशनदान से अंदर झांका. इसी बीच पत्नी ने दरवाजा खोला. मैं घर के अंदर आया, फिर थोड़ी ही देर में बाहर चला गया. इसी बीच पीछे से पत्नी घर से बाहर आई और रोशनदान से झांकने की बात पर लड़ने लगा. मैंने कहा कि घर के बाहर तमाशा ना करो और घर के अंदर चलते हैं. घर में आते ही उसने पेंचकस उठा लिया और मैंने भी चाकू हाथ में ले लिया. गलती से चाकू उसे लग गया और उसकी मौत हो गई.’ वहीं इस मामले में एसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पाया गया कि आरोपी को अपनी पत्नी के चाल-चलन पर थोड़ा शक था. इसी बात को लेकर कल नोंकझोंक हुई. बात इतनी बढ़ गई की पति ने पत्नी के चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है. Tags: Chitrakoot News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 24:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed