WWII में गुम हुए थे अमेरिकी सैनिक 80 साल बाद असम के खेतों में मिले
Assam: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान असम के सपेखाती में दुर्घटनाग्रस्त बी-29 बॉम्बर के तीन अमेरिकी सैनिकों के अवशेष 80 साल बाद खोजे गए. भारत-अमेरिका की संयुक्त फॉरेंसिक जांच से इनकी पहचान हुई, जिससे परिवारों को दशकों बाद सुकून मिला.
