31000 साल पहले मनुष्यों ने गुफा में की थी अंगच्छेद सर्जरी वैज्ञानिकों ने ढूंढा अवशेष मरीज की बच गई थी जान
31000 साल पहले मनुष्यों ने गुफा में की थी अंगच्छेद सर्जरी वैज्ञानिकों ने ढूंढा अवशेष मरीज की बच गई थी जान
विच्छेदन सर्जरी में शरीर के किसी भी अंग को काट दिया जाता है जब कोई इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा हो. खोजकर्ताओं ने इसके खोज के बाद अपना अनुमान लगाना शुरू किया कि यह कब का हो सकता है. काफी गहन विचार के बाद पता चला कि विच्छेदन तब किया गया था जब व्यक्ति एक बच्चा था और हैरानी की बात यह है कि उस समय यह व्यक्ति सर्जरी के बाद जीवित रहा.
जकार्ता. पुरातत्वविदों (Archaeologists) को दुनिया के सबसे पुराने विच्छेदन सर्जरी (amputational surgery) का प्रमाण मिला है. यह करीब 31,000 साल पुराना है जो इंडोनेशिया के बोर्नियो गुफा में पाया गया है. कंकाल का बायां पैर गायब है, और उसके कुछ हिस्सों में विच्छेदन का सबसे पुराना सबूत सामने आया है.
विच्छेदन सर्जरी में शरीर के किसी भी अंग को काट दिया जाता है जब कोई इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा हो. खोजकर्ताओं ने इसके खोज के बाद अपना अनुमान लगाना शुरू किया कि यह कब का हो सकता है. काफी गहन विचार के बाद पता चला कि विच्छेदन तब किया गया था जब व्यक्ति एक बच्चा था और हैरानी की बात यह है कि उस समय यह व्यक्ति सर्जरी के बाद जीवित रहा. इस पूर्व-ऐतिहासिक सर्जरी का पहला सबूत प्रारंभिक मनुष्यों के बारे में एक अनूठा तथ्य बताता है कि वे हमारी अपेक्षा से पहले चिकित्सा में आगे बढ़ रहे थे.
नेचर जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक 10,000 साल पहले जब कृषि समाज का उद्भव हुआ तभी दवा का विकास होने लगा था. इस विकास में लोग इन दवाओं से और बीमार होते थे क्योंकि लोग इतने जानकार नहीं थे पर फिर भी कोशिश कर रहे थे. चिकित्सा पद्धतियों में यह पहली शुरआत रही होगी जब दवा पर काम चलना शुरू हो गया था.
शोधकर्ताओं ने ठीक ढंग से अब तक पता नहीं लगा पाया है कि इस मनुष्य के अंग को काटने के लिए किस तरह के औजार का इस्तेमाल किया गया था, या संक्रमण को कैसे रोका गया था. लेकिन फिर भी उन्होंने अंदाजा लगाया है कि किसी तेज पत्थर से बनाए गए उपकरण का इस्तेमाल किया गया होगा और इसके बाद क्षेत्र में मौजूद किसी औषधीय गुण (medicinal Properties) वाले पौधों से इसका इलाज किया गया होगा.
शोधकर्ताओं ने कहा कि व्यक्ति इस प्रक्रिया से बच गया और उसके अवशेषों को लिआंग टेबो गुफा में दफना दिया गया. व्यक्ति 69 साल तक एक पैर के सहारे जीवित रहा. संक्रमण के कोई संकेत पता नहीं चल पाए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को हो सकता है मगरमच्छ ने काटा हो.
जानिए क्या होती है रोबोटिक सर्जरी, जो मेडिकल साइंस के लिए है एक बड़ी उम्मीद
आपको बता दें कि इस खोज से पहले, विच्छेदन का सबसे पहला सबूत 7,000 साल पहले एक फ्रांसीसी किसान का था, जिसका अग्रभाग (बांह का निचला हिस्सा) हटा दिया गया था, लेकिन अब के सबूत ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है क्योंकि इस सर्जरी के बाद व्यक्ति जिंदा रहा और यह उस जमाने के लिए हैरान करने वाली बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Archaeological Department, Indonesia, Researcher, World news in hindiFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 18:23 IST