3-4 सेकंड का मोमेंट थाअब पता चल रहा कितना जरूरी था: सूर्य कुमार यादव
T20 World Cup 2024: डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय के इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर से T20 World Cup अपने नाम किया है. सूर्य कुमार यादव को उनके स्टनिंग कैच के लिए पीढ़ियों तक याद किया जाएगा.
पत्नी को हग कर खूब रोए SKY
T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले नायकों में सूर्य कुमार यादव ऊर्फ SKY भी एक रहे. सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का सांसों को थाम देने वाला कैच लपका. जिसने में इसे देखा उसी ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. सूर्य कुमार यादव ने कहा कि उस वक्त उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं लगा था, लेकिन अब वह समझ रहे हैं कि कैच कितना जरूरी था. सूर्य कुमार यादव ने T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में जीत के बाद अपनी भावनाओं का इजहार किया. उन्होंने कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद वह अपनी पत्नी को गले लगाकर खूब रोए. उन्होंने स्टनिंग कैच के बारे में कहा कि इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी.
This catch and Surya Kumar Yadav have become immortal.. pic.twitter.com/ju5B7fpkOr
— Shrin (@ShrrinG) June 29, 2024
17 साल बाद आई खुशी
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2007 में T20 World Cup को अपनी झोली में डाला था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इस बार भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में थी. बॉलिंग में भी जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में हुए 50 ओवर के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Icc T20 world cup, T20 World Cup