3-4 सेकंड का मोमेंट थाअब पता चल रहा कितना जरूरी था: सूर्य कुमार यादव

T20 World Cup 2024: डेढ़ दशक से भी ज्‍यादा समय के इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर से T20 World Cup अपने नाम किया है. सूर्य कुमार यादव को उनके स्‍टनिंग कैच के लिए पीढ़ियों तक याद किया जाएगा.

3-4 सेकंड का मोमेंट थाअब पता चल रहा कितना जरूरी था: सूर्य कुमार यादव
नई दिल्‍ली. टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद 150 करोड़ भारतीय प्रशंसकों को वह खुशी दी है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जी हां! T20 World Cup 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. विराट कोहली ने यादगार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा था. दक्षिण अफ्रीका की टीम टेंस फाइनल मैच में 7 रन से पिछड़ गई और T20 World Cup 2024 भारत की झोली में आई. पूरा देश इस समय भारत के विश्‍व चैंपियन बनने की खुमारी में डूबा हुआ है. हर तरफ जश्‍न का आलम है. फाइनल मैच में विजय मिलने के बाद स्‍टनिंग कैच से सबको चकित करने वाले सूर्य कुमार यादव ने अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया है. उन्‍होंने बताया कि वह पत्‍नी के गले लगकर खूब रोए. सूर्य कुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज डेविड मिलर का ऐसा कैच लिया, जिसने तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की धड़कनें थाम दी. क्रिकेट स्‍टेडियम से लेकर टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्‍ट देखने वाले क्रिकेट प्रशंसकों को इसपर सहज विश्‍वास ही नहीं हुआ. लोग चकित थे कि क्‍या इस तरह के कैच भी लपके जा सकते हैं. सूर्य कुमार यादव ने यह कैच ऐसे समय लिया जब टीम इंडिया को इसकी सख्‍त जरूरत थी. सूर्य कुमार के उस कैच के बाद मैच का पूरा रुख ही बदल गया. SKY से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘कैच लेते वक्‍त वो जो 3-4 सेकंउ का मोमेंट था, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं लगा था. अब पता चल रहा है कि वह कितना जरूरी था. जो जरूरी था मैंने वही किया.’ CHAMPIONS pic.twitter.com/DK1wLwIDGt — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) June 29, 2024

पत्‍नी को हग कर खूब रोए SKY
T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले नायकों में सूर्य कुमार यादव ऊर्फ SKY भी एक रहे. सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज डेविड म‍िलर का सांसों को थाम देने वाला कैच लपका. जिसने में इसे देखा उसी ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. सूर्य कुमार यादव ने कहा कि उस वक्‍त उन्‍हें ऐसा कुछ भी नहीं लगा था, लेकिन अब वह समझ रहे हैं कि कैच कितना जरूरी था. सूर्य कुमार यादव ने T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में जीत के बाद अपनी भावनाओं का इजहार किया. उन्‍होंने कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद वह अपनी पत्‍नी को गले लगाकर खूब रोए. उन्‍होंने स्‍टनिंग कैच के बारे में कहा कि इसके लिए उन्‍होंने प्रैक्टिस भी की थी.

17 साल बाद आई खुशी
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2007 में T20 World Cup को अपनी झोली में डाला था. उस समय भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इस बार भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में थी. बॉलिंग में भी जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीमों के बल्‍लेबाजों के छक्‍के छुड़ा दिए. गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में हुए 50 ओवर के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Icc T20 world cup, T20 World Cup