ममता बनर्जी क्यों संभालें इंडिया गठबंधन की कमान सांसद ने बताई वजह
ममता बनर्जी क्यों संभालें इंडिया गठबंधन की कमान सांसद ने बताई वजह
INDIA Bock News: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन के बाद अब विपक्षी खेमे में कोलाहल बढ़ गया है. नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी है. ममता बनर्जी के बयान ने इसे और हवा दी है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में करारी चुनावी शिकस्त के बाद विपक्षी इंडिया खेमे में नेतृत्व परिवर्तन की मांग ने जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस के नेतृत्व से ज्यादातर घटक दल नाखुश हैं. लीडरशिप चेंज की मांग को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान से और हवा मिली है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के कामकाज को लेकर भी अपनी नाखुशी जाहिर की. अब उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने की मांग की है. पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं, क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बार-बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी, जिसका गठबंधन में घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने समर्थन करते हुए उन्हें एक सक्षम नेता बताया. विपक्षी गठबंधन के एक अन्य घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने इस संबंध में आम सहमति पर जोर दिया. तेजस्वी यादव ने रविवार को कोलकाता में कहा, ‘हमें ममता बनर्जी के नेतृत्व करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि भाजपा विरोधी गठबंधन में कई सीनियर लीडर हैं, ऐसे में हमें एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक निर्णय लेने की आवश्यकता है.’
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को कह दी चुभने वाली बात, शरद पवार को नसीहत, क्यों बोले- यह सही तरीका नहीं
ममता बनर्जी की इच्छा
बता दें कि ममता बनर्जी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने शनिवार को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त करने का अधिकार है. उन्होंने कहा था, ‘वह देश की एक सक्षम नेता हैं और उन्हें यह कहने का अधिकार है. उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं, वे मेहनती और जागरूक हैं.’ ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में विपक्षी इंडिया गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और संकेत दिया कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वह गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं.
बदलाव का समय
अब टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने एक वीडियो बयान में कहा कि इन दिनों इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता के मुद्दे पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा, ‘शरद पवार सहित अन्य सीनियर लीडर्स ने भी कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाया जाना चाहिए.’ टीएमसी सांसद ने आगे कहा, ‘उनके पास काफी अनुभव है, उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं. वह सांसद और केंद्रीय मंत्री रही हैं और साल 2011 से वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं.’ कीर्ति आजाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाया जाए. अपने अनुभव के कारण वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं.
Tags: Mamata Bannerjee, National News, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 21:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed