शिवसेना के 12 सांसदों को लेकर सीएम शिंदे ने दिया बड़ा बयान कहा-पीएम ने विकास का दिया भरोसा
शिवसेना के 12 सांसदों को लेकर सीएम शिंदे ने दिया बड़ा बयान कहा-पीएम ने विकास का दिया भरोसा
PM Modi support Maharashtra all development project: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य के विकास परियोजनाओं में पूरा समर्थन देने का भरोसा मिला है. शिंदे ने कहा, हमने अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी के साथ सरकार बनाई है लेकिन हमें राज्य की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम ने हमें राज्य के विकास में समर्थन देने का भरोसा दिया है सीएम शिंदे ने कहा कि हमें राज्य की जनता का समर्थन मिल रहा है
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शिवसेना के 12 सांसदों ने हमारे विचार को स्वीकार किया है. इन्होंने हमारा समर्थन किया है. मैं इन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. सीएम शिंदे ने कहा कि हमलोगों की भूमिका स्वभाविक गठबंधन को आगे ले जाने की थी लेकिन ढाई साल पहले ऐसा नहीं हुआ. इसलिए हमें यह सब करना पड़ा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हमें पूरा समर्थन दिया है और राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने हरसंभव मदद देने की बात कही है.
पीएम मोदी और गृह मंत्री दे रहे हैं समर्थन
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमें राज्य में सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है और राज्य में विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमें समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में हमने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हमें राज्य के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हमें समर्थन दे रहे हैं. पीएम ने हमसे कहा है कि वह राज्य में सभी विकास परियोजनाओं का समर्थन करेंगे.
ढाई साल पहले नहीं हुआ, इसलिए ऐसा किया…
सीएम शिंदे ने कहा, हम लोगो ने जो भूमिका जो ली हुई है जो 2.5 साल पहले पूरा नहीं हुआ था. वह भूमिका स्वभाविक गठबंधन की थी. जब ऐसा नहीं हुआ तो हमने ऐसा किया है. इस सरकार को जनता ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन प्राप्त है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है राज्य के लिए जो भी कदम आप उठाओगे, आपको समर्थन देंगे. सीएम ने कहा, हमारा को निजी एजेंडा नहीं होगा. हमारा एजेंडा होगा आम आदमी के जीवन में बदलाव लाना.
दिल्ली यात्रा पर सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार देर रात को नई दिल्ली आए हैं. हालांकि इस बीच उन्होंने किन-किन नेताओं से मुलाकात की, इसका पता नहीं चल सका है लेकिन सूत्रों के मुताबिक संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए वे संभवतः बीजेपी के बड़े नेताओं से परामर्श कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे यह राजधानी में दूसरी यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 8 और 9 जुलाई को नई दिल्ली का दौरा किया था.
इस बीच महाराष्ट्र शिवसेना में एक और हलचल तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के 12 सांसद भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Maharashtra, Narendra modiFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 19:05 IST