देहरादून: महंगाई की मार झेल रही जनता पर बढ़ा एक और बोझ अब सफर भी हुआ महंगा
देहरादून: महंगाई की मार झेल रही जनता पर बढ़ा एक और बोझ अब सफर भी हुआ महंगा
सिटी बस यूनियन के महानगर अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने कहा कि सिटी बसों का किराया बढ़ने के कारण भले ही बस संचालकों को राहत मिली है, लेकिन जनता अब इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम होने की वजह से उन वाहनों से सफर करेगी, जिससे सिटी बस संचालकों को नुकसान होगा.
रिपोर्ट-हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड में महंगाई की मार झेल रही जनता पर एक और बोझ बढ़ गया है. प्रदेश में बसों, ऑटो और विक्रम (शेयरिंग ऑटो) का किराया बढ़ गया है. किराए में 23 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक में तय की गई नई किराया दरों को जारी कर दिया गया है, जिसके तहत सामान्य बस से पर्वतीय मार्गों पर अब तक 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया तय था, जो अब बढ़कर 1.83 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है. इसी तरह मैदानी मार्ग पर 1.05 रुपये प्रति किमी किराए को बढ़ाकर 1.28 रुपये प्रति किमी किया गया है.
यात्री किराया बढ़ने से आम जनता को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. महंगाई के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ने से देहरादून समेत प्रदेश की जनता परेशान हो रही है. विक्रम वाहन के लिए किराया दर प्रथम दो किमी के लिए 50 रुपये और इसके बाद के प्रति किलोमीटर के लिए 15 रुपये तय किया गया था. इस दर को दो किमी के लिए 60 रुपये और इसके बाद प्रति किमी के लिए 18 रुपये और रात 10 बजे के बाद यह दर दोगुनी प्रस्तावित हुई है. ऐसे में विक्रम के लिए प्रथम दो किमी के लिए 50 रुपये और इसके बाद के प्रति किमी के लिए 20 रुपये किराया प्रस्तावित किया गया है. इससे पहले यह क्रमशः 40 रुपये और 17 रुपये था.
टैक्सी के लिए वाहन की वर्तमान दर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रस्तावित है. ऐसे में आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. पिछले दो साल से किराया नहीं बढ़ा था लेकिन अब किराया बढ़ने से बस और ऑटो संचालकों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन सिटी बस संचालकों ने इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी बढ़ाने की मांग की है.
सिटी बस यूनियन के महानगर अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने कहा कि सिटी बसों का किराया बढ़ने के कारण भले ही बस संचालकों को राहत मिली है, लेकिन जनता अब इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम होने की वजह से उन वाहनों से सफर करेगी, जिससे सिटी बस संचालकों को नुकसान होगा. ऐसे में इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी बढ़ाया जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 18:57 IST