ड्रोन से हथियार पाकिस्तान से ऑर्डर और बिहार से ऑपरेशन बड़ा खतरा टल गया !

Bihar Bhojpur Connection with ISI : पंजाब पुलिस की लुधियाना इकाई ने आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया सेवा) से जुड़े एक बहु-राज्यीय आतंकी-गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भोजपुर (बिहार) का एक संदिग्ध भी शामिल बताया जा रहा है. अधिकारियों की माने तो यह गुट पाकिस्तान-बेस्ड हैंडलर से निर्देशित था और योजना में हैंड ग्रेनेड हमले जैसे गंभीर एक्शन का लक्ष्य था.

ड्रोन से हथियार पाकिस्तान से ऑर्डर और बिहार से ऑपरेशन बड़ा खतरा टल गया !