ड्रोन से हथियार पाकिस्तान से ऑर्डर और बिहार से ऑपरेशन बड़ा खतरा टल गया !
Bihar Bhojpur Connection with ISI : पंजाब पुलिस की लुधियाना इकाई ने आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया सेवा) से जुड़े एक बहु-राज्यीय आतंकी-गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भोजपुर (बिहार) का एक संदिग्ध भी शामिल बताया जा रहा है. अधिकारियों की माने तो यह गुट पाकिस्तान-बेस्ड हैंडलर से निर्देशित था और योजना में हैंड ग्रेनेड हमले जैसे गंभीर एक्शन का लक्ष्य था.