Ghaziabad: लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी के लोगों को लगा शॉर्ट-सर्किट का करंट जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी के रहने वाले लोग बिजली गुल होने से परेशान हैं. कॉलोनी के ट्रांसफार्मर से कई बार धुआं निकल चुका है. इसके अलावा पूरी कॉलोनी में बिजली की नंगी तारें काफी नीचे लगी हुई हैं.

Ghaziabad: लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी के लोगों को लगा शॉर्ट-सर्किट का करंट जानें पूरा मामला
रिपोर्ट: विशाल झा गाजियाबाद. दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. इंद्रापुरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से कई घंटों तक बिजली गुल रही. गर्मी से बेहाल लोगों ने जब जेई को फोन किया तो समस्या सुनकर उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया.इसके बाद जब बिजली दफ्तर पहुंचे तो वहां पर बैठे अकबर अली ने शिकायत लेने से ही मना कर दिया.निवासियों के बार-बार बोलने के बावजूद उसने रजिस्टर पर शिकायत नहीं लिखी. ट्रांसफार्मर से कई बार धुआं निकल चुका है. पूरी कॉलोनी में बिजली की नंगी तारें काफी नीचे लगी हुई हैं.इससे भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इंद्रापुरी के लोगों में रोष व्याप्त है.बिजली बिल देने के बावजूद बिजली न मिलने पर लोग खासा नाराज हैं.बिजली विभाग के नारे लगाते हुए कई बार इंद्रापुरी निवासी धरना भी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला है. ना ऑफलाइन ना ऑनलाइन’ हो रही सुनवाई NEWS 18 लोकल को स्थानीय निवासी विक्की ने बताया रात में बिजली ना आने से काफी परेशानी होती है. गर्मी के कारण तबीयत भी खराब होती है और बच्चे पढ़ भी नहीं पाते हैं. रात को दो-तीन बजे के करीब बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं. फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी हमारी शिकायत दर्ज नहीं करते हैं. ट्रांसफार्मर की हाई वोल्टेज तारों को चप्पल के सहारे एक दूसरे से अलग किया गया है. यह कितना ज्यादा खतरनाक है. हमने कितनी बार ट्विटर के जरिए भी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला. वहीं दूसरी ओर इस समस्या को लेकर जब हमने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो वे कैमरे से बचते हुए मामला से पल्ला झाड़ते नजर आए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Electricity problem, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 18:48 IST