मेरी सीट पर आकर बैठ जाओ CJI चंद्रचूड़ ने भरे SC में कहा ये क्यों!
मेरी सीट पर आकर बैठ जाओ CJI चंद्रचूड़ ने भरे SC में कहा ये क्यों!
CJI Chandrachud News update: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने आज एकनाथ शिंदे गुट विधायकों से जुड़े एक केस की सुनवाई में वकील से ऐसी बात कह दी कि एक पल को सब सन्न रह गए... दरअसल हुआ ये कि जब सुनवाई हो रही थी तब वकील ने उन्हें...
हाइलाइट्स डीवाई चंद्रचूड़ मंगलवार कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान थोड़ा बिफर गए सीजेआई ने वकील से कहा - 'अदालत को निर्देश न दें....' उन्होंने आगे कहा कि आप यहां आकर क्यों नहीं बैठते और...
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जज, वकीलों और कभी कभी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर भी भारी भरकम और संवदेनशील केसों का इतना बोझ रहता है कि वे कुछ ऐसा कह जाते हैं कि खबर बन जाती है…. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मंगलवार को कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कुछ उखड़ गए. उन्होंने एक वकील की बात पर नाराजगी जताते हुए एक बात कह दी.
दरअसल एक केस की सुनवाई के दौरान एक वकील ने बार-बार एक ही बात के लिए अनुरोध किया तो सीजेआई ने उससे कहा – ‘अदालत को निर्देश न दें….’ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘आप यहां आकर क्यों नहीं बैठते और कोर्ट मास्टर को बताते हैं कि आपको कौन सी तारीख चाहिए?…. आखिरकार आप देख रहे हैं कि यह बहुत ज्यादा है…. आप देख रहे हैं कि कोर्ट के समय पर काम का कितना दबाव है… अगर आप चाहें, तो यहां आकर बैठिए, कृपया यहां आकर बैठिए….पूरे दिन बैठिए… मैं आपको आश्वासन देता हूं, आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे!….’
लाइवलॉ वेबसाइट की इस रिपोर्ट के मुताबिक, वकील महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने से इनकार करने के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि मामला आज लिस्टेड था लेकिन पीठ ने एक दूसरे मामले की सुनवाई होने के कारण इसे नहीं लिया.
वकील ने यह कहते हुए जल्द सुनवाई की तारीख मांगी थी कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. डॉक्युमेंट तैयार करने के लिए दूसरे पक्ष ने समय मांगा था, तब न्यायालय ने अगले गुरुवार तक का समय दिया. इसी बीच वकील ने यह कहते हुए पहले की तारीख मांगी कि डॉक्युमेंट्स तो तीन दिनों में भी रेडी किए जा सकते हैं. इसके बाद सीजेआई ने उपरोक्त बातें कहीं.
Tags: Eknath Shinde, Justice DY Chandrachud, Maharashtra News, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed