हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम रेस में कौन-कौन नेता हैं
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम रेस में कौन-कौन नेता हैं
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस मुख्यमंत्री किसे बनाएगी? इस मसले पर राज्य के प्रभारी राजीव शुक्ला, आब्जर्वर भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायकों से नामों पर चर्चा करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मशवरा करेंगे और उसके बाद ही CM तय किए जायेगा.
हाइलाइट्सहिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस में मंथन राहुल और प्रियंका गांधी की सलाह पर होगा अंतिम फैसला कई नेताओं ने की दावेदारी, वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चाएं
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में बहुमत मिलते ही ये सवाल कांग्रेस नेतृत्व के सामने खड़ा है कि कौन सा चेहरा सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. पार्टी की शानदार जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा पेश करने में जुट गए हैं. नतीजा सामने आते ही कई नेताओं के मन में सीएम की कुर्सी पर बैठने का ख्वाब हिलोरें मार रहा है. अगले 48 घंटे में कांग्रेस के जीतने वाले सभी विधायकों से राय मशवरा कर के पार्टी जल्दी किसी नतीजे पर पहुंचना चाहती है. राज्य के प्रभारी राजीव शुक्ला, आब्जर्वर भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायकों से बात कर राहुल गांधी और प्रियंका से मशवरा करेंगे और उसके बाद ही CM तय किए जायेगा.
मंथन तो शुरू हो चुका है लेकिन आखिर में पार्टी आलाकमान तय करेंगे की इन नामों में से किसकी लॉटरी लगेगी या फिर कोई और चौंकाने वाला नाम ही बाजी मार जायेगा.
आइए जानते हैं कि हिमाचल के सीएम की रेस में कांग्रेस का कौन सा नेता कहां खड़ा है.
प्रतिभा सिंह और विधायक बेटे विक्रमादित्य दावेदारी आगे दरअसल पिछले 3 दशक में हिमाचल में कांग्रेस मतलब वीरभद्र सिंह ही रहा है. इस बार भी पार्टी ने वीरभद्र सिंह का चेहरा सामने रखकर ही चुनाव लड़ा है ऐसे में उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह जो मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष हैं वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में खुद को सबसे आगे मान रही हैं.पार्टी ने उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य को दूसरी बार भी टिकट दिया था और वो जीत गए हैं. हालांकि न तो प्रतिभा सिंह और ना ही विक्रमादित्य के पास प्रशासनिक अनुभव है और यह बात उनके खिलाफ जाती है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बढ़ाया खुद का नाम हिमाचल में सबसे ताकतवर जाति राजपूत हैं जिसमें से एक नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह की दावेदारी के खिलाफ हैं और वह खुद मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक रहे हैं. वे कैम्पेन कमेटी के चैयरमैन हैं और आम परिवार से आते हैं, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे हैं. वह केंद्रीय नेतृत्व को तर्क देते हैं कि हर वक्त राज्य परिवार को ही मौका देना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है बल्कि उन जैसे आम परिवार से आने वाले व्यक्ति को एक बार मौका जरूर देना चाहिए.
कुलदीप सिंह राठौर की लग सकती है लॉटरी ठियोग से विधायक बने कुलदीप सिंह राठौर भी दो ठाकुरों की लड़ाई में CM बन सकते हैं. प्रतिभा बनाम सुक्खू की लड़ाई में कुलदीप की लॉटरी लग सकती है. कुलदीप फिलहाल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. राजपूत जाति की ही उम्मीदवार और राज परिवार से आने वाली आशा कुमारी और बुजुर्ग नेता कौल सिंह भी दावेदार थे लेकिन दोनों चुनाव हार गए. इसलिए दौड़ से बाहर हैं.
राजपूत नेताओं में सीएम पद को लेकर घमासान के चलते आलाकमान किसी ब्राह्मण नेता पर भी दाव लगा सकता है हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है.
मुकेश अग्निहाेत्री और सुधीर शर्मा भी दौड़ में शामिल दो ब्राह्मण नेताओं का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. पहला मुकेश अग्निहोत्री और दूसरा सुधीर शर्मा. हालांकि जातिगत राजनीति में ठाकुरों के मुकाबले ब्राह्मण को तरजीह दे पाना आलाकमान के लिए राजनीतिक रूप से मुश्किल का सबब बन सकता है. बीजेपी से राजपूत, जयराम ठाकुर ही राज्य के सीएम बने थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Himachal pradesh, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 19:51 IST