Gujarat Assembly Election Result 2022: भरूच में प्रत्याशी बदलकर बनाया बीजेपी ने जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस बड़े अंतर से हारी
Gujarat Assembly Election Result 2022: भरूच में प्रत्याशी बदलकर बनाया बीजेपी ने जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस बड़े अंतर से हारी
Bharuch Assembly Election Result 2022- सत्ता विरोधी लहर की आशंका के बीच भरूच विधानसभा में बीजेपी ने पिछली बार जीते प्रत्याशी को बदल दिया था. इसके बावजूद भाजपा ने 64,000 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है.
भरूच. सत्ता विरोधी लहर से लड़ने के लिए अपने आधे मौजूदा विधायकों को बाहर करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति भरूच में रंग लाई है. इस सीट पर पार्टी ने 64,000 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है.
भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक दुष्यंतभाई पटेल के स्थान पर उम्मीदवार बनाए गए रमेश मिस्त्री को 1,08,181 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयकांतभाई पटेल को 44,087 वोट मिले. आम आदमी पार्टी (आप) के मनहरभाई परमार 14,309 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा 1995 के बाद से भरूच में कभी चुनाव नहीं हारी है. कांग्रेस इस बार सत्ता विरोधी लहर के सहारे जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन चुनावी समर में आप के प्रवेश ने उसका खेल खराब कर दिया.
2017 में कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 57.83% वोट पड़े थे. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत को 99,699 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के पटेल जयेशभाई अंबालाल को दूसरे स्थान पर 66,600 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 33,099 वोटों का रहा था.
भरूच में 2.93 लाख वोटर
भरूच विधानसभा सूरत की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हैं. भरूच विधानसभा सीट (Bharuch Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,93,475 है. इनमें 1,49,805 पुरुष और 1,43,648 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 22 हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 19:46 IST