नींद आ रही या सौगत रॉय की बात पसंद नहीं जानें कौन हैं ये एमपी
नींद आ रही या सौगत रॉय की बात पसंद नहीं जानें कौन हैं ये एमपी
TMC MP Abu Taher Khan: संसद के बजट सत्र-2024 के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसने सुर्खियां बटोरी हैं. गुरुवार को एक बार फिर से संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
नई दिल्ली. इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है. संसद की कार्यवाही के दौरान कई ऐसे दिलचस्प वाकये देखे गए जिसने राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. गुरुवार 25 जुलाई 2024 को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी TMC के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय बजट पर चल रही चर्चा में अपनी बात लोकसभा में रख रहे थे. वह खासकर सोशल सेक्टर के लिए कम फंड देने को लेकर सरकार को निशाने पर ले रहे थे. इस दौरान सौगत रॉय ताबड़तोड़ कई तरह के डेटा पेश कर रहे थे. सौगत रॉय जब अपनी बात रख रहे थे, उसी दौरान उनकी ही पार्टी TMC के एक अन्य सांसद ताहिर खान झपकी लेते कैमरे में कैद हो गए. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे या तो उनको नींद आ रही थी या फिर ताहिर खान को सौगत रॉय की बात ही पसंद नहीं आ रही थी. बता दें कि सौगत रॉय दम दम और ताहिर खान मुर्शिदाबाद से TMC सांसद हैं.
सौगत रॉय की स्पीच के दौरान TMC के जो सांसद सोते नजर आए उनका नाम ताहिर खान है. वह पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. TMC ने लगातार दूसरी बार ताहिर खान को मुर्शिदाबाद से प्रत्याशी बनाया था. ताहिर खान ने TMC चीफ ममता बनर्जी के विश्वास को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव जीते. यहां उनकी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी से था. हालांकि, ताहिर खान ने तमाम तरह की राजनीतिक अटकलबाजियों को दरकिनार करते हुए मुर्शिदाबाद सीट से जीत हासिल की. बता दें कि मुर्शिदाबाद सीट पर पोलिंग के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं.
‘मुर्शिदाबाद हिंसा की हो NIA जांच’, बंगाल बवाल पर BJP ने ममता को घेरा, कहा- TMC ऑफिस से हमला किया गया
कितने पढ़े-लिखे हैं ताहिर खान
पश्चिम बंगाल की राजनीति में दखल रखने वाले ताहिर खान की पढ़ाई लिखाई हाई स्कूल तक की है. टीएमसी सांसद ताहिर खान 10वीं तक पढ़े लिखे हैं. दिलचस्प है कि संसद के बजट सत्र के दौरान सौगत रॉय अंग्रेजी में अपना भाषण दे रहे थे. साथ ही जटिल आंकड़े भी पेश कर रहे थे. सौगत रॉय खासकर सेशल सेक्टर में फंड एलोकेशन को लेकर सरकार पर हमलावर थे. टीएमसी एमपी रॉय ने एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में कम फंड देने को लेकर सरकार की आलोचना की.
ताहिर खान पर केस भी हैं दर्ज
टीएमसी सांसद पर ताहिर खान पश्चिम बंगाल के चर्चित नेताओं में रहे हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर हिंसा के कई मामले सामने आए थे. ताहिर खान के खिलाफ 3 केस भी दर्ज हैं. साथ ही उनके पास कुल 3.8 करोड़ रुपये की संपत्ति भी है. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के अनुसार, ताहिर खान खेती का काम करते हैं. सोशल वर्क में भी वह सक्रिय रहते हैं.
Tags: Budget session, National News, Parliament session, TMC LeaderFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed