केजरीवाल के सहयोगी बिभव कौन हैं जिनको स्वाति मामले में गिरफ्तार किया गया
केजरीवाल के सहयोगी बिभव कौन हैं जिनको स्वाति मामले में गिरफ्तार किया गया
Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और पीए बिभव कुमार को सीएम आवास के भीतर AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और पीए बिभव कुमार को सीएम आवास के भीतर AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बिभव कुमार पर आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मालीवाल के उन पर बार-बार थप्पड़ मारने और पेट और कमर पर लात मारने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई. हालांकि बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की, जिसमें कहा गया कि मालीवाल ने हमले के इरादे से उनके साथ खराब बर्ताव किया था.
बिभव कुमार निजी और राजनीतिक दोनों तरह से अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में बिभव कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन ‘कबीर’ में काम किया. 2015 में उनको अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के रूप में तैनात किया गया था. जिसके बाद 2020 में जब AAP ने दूसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई तो उन्हें फिर से अरविंद केजरीवाल का पीए बनाया गया. वह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में कथित गड़बड़ियों के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं.
बिभव पर आरोप
इसी साल अप्रैल में सतर्कता निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति मामले की जांच के बाद केजरीवाल के पीए के रूप में बिभव कुमार की सेवाएं खत्म कर दीं. जबकि बिभव कुमार ने अपनी सेवाओं को खत्म आदेश को चुनौती देते हुए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) का रुख किया था. कैट ने यह कहते हुए उनको राहत देने से इनकार कर दिया कि ऐसी राहत देना समय से पहले होगा. क्योंकि कुमार के खिलाफ बर्खास्तगी आदेश के मुताबिक आरोप गंभीर तरह के थे.
मालीवाल पर AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी ने पहले कबूल किया था कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ ‘गलत बर्ताव’ किया था. उसने यह भी दावा किया कि मालीवाल ‘भाजपा के इशारे पर केजरीवाल को निशाना बनाना चाहती थी.’ दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा ने एक पुराने मामले का इस्तेमाल कर मालीवाल पर एफआईआर दर्ज कराई. ‘भाजपा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीसीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों की अवैध भर्ती के संबंध में स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपपत्र दाखिल हो चुका है और सजा का समय आ रहा है. हमारा मानना है कि स्वाति मालीवाल को इस मामले का इस्तेमाल कर साजिश में शामिल किया जा रहा है.’
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Delhi police, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed