ये वकील बना केस जीतने की गारंटी!9 साल में 117 केस जीत डालेCM ने किया सम्मानित

Gujrat News: राजकोट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एस. के. वोरा ने पिछले 9 वर्षों में 117 मामलों में जीत हासिल की है, जिनमें POCSO एक्ट और भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं. उन्हें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा सम्मानित किया गया और राजकोट जिले में सबसे उच्च 31 प्रतिशत सजा दिलवाने का रिकॉर्ड है.

ये वकील बना केस जीतने की गारंटी!9 साल में 117 केस जीत डालेCM ने किया सम्मानित
राजकोट: योग्यता रखने वाले लोगों की हमेशा सही समय पर सराहना की जाती है. राजकोट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एस. के. वोरा ने पिछले 9 सालों में 117 मामले जीते हैं और आरोपियों को सजा दिलवायी है. POCSO एक्ट के तहत बलात्कार आरोपियों के खिलाफ 27 से ज्यादा मामलों में उन्होंने 10 साल से लेकर उम्र भर की सजा दिलवाई. इसके अलावा, एस. के. वोरा ने भ्रष्टाचार और नशे के मामलों की स्वतंत्र रूप से ज़िम्मेदारी ली और मात्र दो और आधे साल के भीतर 30 से ज्यादा मामलों में सजा दिलवायी. बता दें कि इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा सम्मानित किया गया. एस. के. वोरा को सम्मानित किया गया संजयभाई वोरा ने 23 दिसम्बर, 2015 को राजकोट जिला सरकार के अभियोजक (Rajkot District Government Prosecutor) के रूप में कार्यभार संभाला. 2015 से 2024 तक के पिछले 9 सालों में आरोपियों को 117 मामलों में सजा दिलवायी. इनमें से, पिछले 2 सालों में 27 भ्रष्टाचार मामलों में आरोपियों को सजा दिलवायी. वकील संजयभाई ने गुजरात में राजकोट जिले में सजा दिलवाने के मामलों में सबसे उच्च 31 प्रतिशत की दर हासिल की. लोकल 18 से बातचीत में वकील एस. के. वोरा ने कहा, “मुझे ACP ऑफिस से बुलाया गया और बताया गया कि मुझे मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय एंटी-करप्शन डे के मौके पर मुझे गांधीनगर स्थित ACP ऑफिस में उपस्थित रहने को कहा गया. मैं वहां आयोजित कार्यक्रम में मौजूद था, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने मुझे सरदार पटेल की प्रतिमा का एक पल देकर सम्मानित किया.” इस हार की कीमत 28 लाख! क्या है इसमें खास, जो दुनियाभर से आ रही है इसकी मांग? संजयभाई ने कहा, “जो लोग अपने अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत लेकर आए और जिन्होंने अपने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत दिखाई, उन्हें भी बुलाया गया था. उन सभी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.” इस अवसर पर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और एंटी-करप्शन ब्यूरो के चेयरमैन ने उनके काम की सराहना की और राजकोट जिले को राज्य में सजा दिलवाने के सबसे उच्च 31 प्रतिशत दर के लिए बधाई दी. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed