6 महीने से अलग रह रही पत्नी का किया मर्डर बच्चे को साथ रखने के लिए हुआ था विवाद
6 महीने से अलग रह रही पत्नी का किया मर्डर बच्चे को साथ रखने के लिए हुआ था विवाद
मुंबई के तिलक नगर में इकबाल शेख ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद के चलते जारा छह महीने से बच्चे को लेकर अलग रह रही थी. दोनों की तीन साल पहले शादी हुई थी, दंपति के बीच बच्चे को साथ में रखने को लेकर विवाद हुआ था.
मुंबई. तिलक नगर में मंगलवार की रात एक 36 साल के व्यक्ति ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल इकबाल शेख और उसकी पत्नी जारा की तीन साल पहले शादी हुई थी. 20 साल की जारा पारिवारिक विवादों के चलते अपने बच्चे को लेकर पति से छह महीने से अलग रह रही थी. मामले में पुलिस ने इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले से चल रहे थे पारिवारिक विवाद
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जारा और इकबाल की शादी तीन साल पहले हुई और शादी के बाद इकबाल ने रुपाली का नाम बदलकर ज़ारा रख दिया था. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच बुर्का पहनने और हिंदी में बात करने को लेकर झगड़े होने लगे थे. इससे परेशान होकर छह महीने पहले जारा अपने माता-पिता के घर लौट आई जबकि इकबाल अपने पिता के साथ ही रह रहा था. जोनल डिप्टी कमिशनर कृष्णा उपाध्याय ने बताया कि दंपति के बीच पहले से पारिवारिक विवाद हो रहे थे. इसमें बुर्का पहनना और हिंदी में बात करना भी शामिल था. लेकिन सोमवार की रात बच्चे को पास रखने के लिए दोनों की बीच में विवाद हुआ. सूत्रों ने बताया कि इकबाल के परिवार वाले जारा से तलाक दिलाकर इकबाल की दूसरी शादी करवाना चाहते थे.
पति ने चाकू मारकर की हत्या
जारा हाल ही में अपनी दोस्त काजल चौधरी के साथ माता-पिता के घर के पास किराए के मकान में रहने लगी थी. सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसके माता-पिता डांडिया कार्यक्रम देख रहे थे. तभी पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि किसी ने जारा को चाकू मार दिया है. वह जारा के कमरे पर पहुंचे तो जारा खून में लतपथ बेहोश हालत में पड़ी थी. पास ही में खून से सना चाकू पड़ा था. इसके बाद वे उसे पास के राजावाड़ी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि इकबाल ने ही जारा को चाकू मारा और भाग निकला. गवाहों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इकबाल पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की सुनवाई के लिए उसे अदालत ले जाया गया अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में स्थानीय बीजेपी नेता किरीट सोमैया थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस की स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच करने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने दावा किया की जारा इकबाल की दूसरी पत्नी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Crime News, Latest News, MumbaiFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 19:34 IST