Voter ID के EPIC नंबर पर बवाल! आखिर ये है क्या और कार्ड में कहां लिखा होता है
EPIC number: EPIC नंबर वोटर आईडी पर लिखा हुआ एक खास अल्फान्यूमेरिक कोड होता है. इसी कोड से वोटर की यूनिक आइडेंटिटी की पहचान होती है. आइए जानते हैं कि आखिर कार्ड में ये नंबर लिखा कहां होता है, और इस पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है?
