आत‍िशी ने ऐसा क्‍या कहा जो लेनी पड़ी कोर्ट से बेल क्‍या है केजरीवाल से लिंक

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना को कोर्ट से मंगलवार को जमानत लेनी पड़ी. दरअसल उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे लेकर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था.

आत‍िशी ने ऐसा क्‍या कहा जो लेनी पड़ी कोर्ट से बेल क्‍या है केजरीवाल से लिंक
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना को कोर्ट से मंगलवार को जमानत लेनी पड़ी. दरअसल उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे लेकर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था. इस मामले का लिंक सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट से भी जुड़ रहा है. हालांकि वह हम आपको आगे बताएंगे पहले पूरा मामला समझ लेते हैं. दरअसल आतिशी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि बीजेपी ने ‘आप’ नेताओं को पैसे का लालच देकर पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. हालांकि इसमें उन्होंने किसी बीजेपी नेता का नाम स्पष्ट नहीं किया था. बीजेपी ने इन आरोपों को झूठ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. वहीं बीजेपी की दिल्ली यूनिट के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. यह भी पढ़ें- भारत से क्या टकराएगा पाकिस्तान? महाराष्ट्र से ही मुकाबला कर ले तो गनीमत, अपना यह राज्य अकेले भारी, देख लें सबूत कपूर ने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं की तरफ से भाजपा के खिलाफ किए जा रहे दावे झूठे हैं और उनमें से किसी ने भी इन दावों को साबित करने के लिए कोई सूबत पेश नहीं किए हैं. उन्होंने इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का भी हवाला देते हुए उन्हें भी तलब करने का अनुरोध किया था. हालांकि कोर्ट ने 28 मई को इस शिकायत के संबंध में सीएम केजरीवाल को तलब करने का अनुरोध ठुकरा दिया था. हालांकि, उसने आतिशी को पेशी के लिए समन जारी किया था. कोर्ट के आदेश पर आतिशी मंगलवार को पेश हुई तो अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने उन्हें 20,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के मुचलके पर जमानत दे दी. जस्टिस बामनियाल दस्तावेजों की जांच और आरोप तय करने के संबंध में दलीलों के लिए 8 अगस्त को मामले पर अगली सुनवाई करेंगी. Tags: Atishi marlenaFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed