एक दिन की ईडी की हिरासत में पहुंची मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता घर से 21 करोड़ बरामद

Arpita Mukherjee sent to 1 day ED custody: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज कोर्ट ने अर्पिता मुर्खजी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. इस दौरान उनसे पैसे के बारे में पूछताछ की जाएगी.

एक दिन की ईडी की हिरासत में पहुंची मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता घर से 21 करोड़ बरामद
हाइलाइट्सकोलकाता की एक अदालत ने अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेजाईडी के वकील ने अर्पिता की 14 दिन की हिरासत की मांग की थीअर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने 21 करोड़ रुपये बरामद किए हैं कोलकाता. कोलकाता की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को रविवार को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर पर एजेंसी ने कई घंटे तक पूछताछ की जहां करोड़ों रुपये की नकदी और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई थीं. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की प्रभारी, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने मुखर्जी को सोमवार को ईडी की अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है. ईडी के वकील, जिनमें अभिजीत भद्रा शामिल हैं, ने मुखर्जी की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया है. बंगाल सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री चटर्जी को कथित स्कूल रोजगार घोटाले के संबंध में शनिवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. पार्टी ने झाड़ा पल्ला पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा कैश और बीसियों मोबाइल फोन मिले थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में इस मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी को भी ईडी द्वारा दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. हालांकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यदि किसी नेता ने कुछ गलत किया है, तो पार्टी राजनीतिक रूप से उसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी. ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को छापेमारी की थी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी का उस महिला से कोई संबंध नहीं है, जिसके पास से नकद राशि मिली है. कुणाल घोष ने कहा हमारी पार्टी इस मामले में जल्दी जांच किए जाने की मांग करती है. कौन हैं अर्पिता अर्पिता मुखर्जी ने ऑडियो अभिनेत्री के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी पूरा किया. अर्पिता मुखर्जी इसके बाद से अचानक लग्जरी लाइफ जीने लगीं. उन्होंने अपनी मां का घर छोड़ दिया और दक्षिण कोलकाता के पॉश डायमंड सिटी आवासीय परिसर के एक फ्लैट में रहने लगी. इसी फ्लै से नगदी और सोना बरामद किया गया. अर्पिता के पिता केंद्र सरकार में कर्मचारी थे. उनकी रिटायरमेंट से पहले मौत हो गई. उस समय अर्पिता ने पिता के बदले अनुकंपा के आधार पर मिल रही नौकरी को भी ठुकरा दिया. छह साल पहले एक रिएल एस्टेट प्रमोटर के माध्यम से पार्थ चटर्जी के संपर्क में आए. तब से कई कार्यक्रमों में दोनों को साथ देखा गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Scam, West bengal, West bengal newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 20:46 IST