पश्चिम बंगाल में एक और BLO ने दी जान छत से लटका मिला शव फैमिली ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल के नादिया में बीएलओ रिंकू तरफदार ने अपनी जान दे दी. उसकी मौत के लिए अब एसआईआर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मृतक केप परिवार का कहना है कि अत्यधिक कार्य दबाव से तंग आकर उन्होंने अपनी जान दी.