शादी हो तो ऐसी! 5 दिन फाइव स्‍टार होटल में मौज घूमने के लिए रॉल्‍स रॉयस कार

Shocking Marriage : शाही शादी तो बहुत देखी होगी लेकिन हम आपको ऐसी शादी के बारे में बताएंगे जिसमें मेहमानों को भी अरबपति वाली फीलिंग आ गई. इस शादी की खास बात ये रही कि कपल ने मेहमानों से गिफ्ट लेने के बजाय सिर्फ बांटा.

शादी हो तो ऐसी! 5 दिन फाइव स्‍टार होटल में मौज घूमने के लिए रॉल्‍स रॉयस कार
हाइलाइट्स मेहमानों को यूरोप से चीन तक फ्लाइट से आने-जाने का टिकट दिया गया. शादी में आए हर मेहमान को 5 स्‍टार होटल में पांच दिन तक ठहराया गया. हर मेहमान को घूमने के लिए रॉल्‍स रॉयस और बेंटले जैसी लग्‍जरी कारें दी. नई दिल्‍ली. शादी में पैसा तो सभी खर्च करते हैं लेकिन चीन में हुई एक शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को भी अरबपतियों वाली फीलिंग आ गई. यह शादी कई मायनों में खास रही और खासकर मेहमानों के लिए. अमूमन शादी में जाने वाले लोग जोड़े को कुछ न कुछ उपहार देते हैं, लेकिन इस शादी में उल्‍टा हुआ. कपल ने कोई गिफ्ट स्‍वीकार नहीं किया, उल्‍टे हर मेहमान को 66 हजार रुपये का रिटर्न गिफ्ट दिया. इसके अलावा मेहमानों की जो मेहमाननवाजी हुई, वह किसी राजशाही से कम नहीं थी. चीन के ट्रैवल इंफ्लूएंशर डाना चांग ने शादी की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डाली और लाखों व्‍यूज आए. उन्‍होंने बताया कि इस शादी में शरीक हुए मेहमानों को यूरोप से चीन तक फ्लाइट से आने-जाने का टिकट दिया गया. इसके अलावा शादी में आए हर मेहमान को 5 स्‍टार होटल में पांच दिन तक ठहराया गया, जहां हर किसी का प्राइवेट खानसामा था. इसका मतलब हुआ कि हर मेहमान को उनकी पसंद का खाना खिलाने के लिए प्राइवेट शेफ लगाए गए थे. ये भी पढ़ें – जानलेवा है पैसा! जुए में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक, बर्दाश्‍त नहीं कर सका खुशी घूमने के लिए सुपर कार आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शादी में शामिल हुए हर मेहमान को घूमने के लिए रॉल्‍स रॉयस और बेंटले जैसी लग्‍जरी कारें उपलब्‍ध कराई गई थी. इसका मतलब हुआ कि मेहमान जहां भी घूमने जाना चाहते हैं, वे इन कारों से जा सकते हैं. शादी का माहौल भी यूरोपीयन स्‍टाइल में बनाया गया था और वेन्‍यू को फूलों से सजाया गया था. सबको बांटा लाल लिफाफा शादी में सबसे चौंकाने वाली बात कपल का व्‍यवहार रहा. उन्‍होंने शादी में आए किसी भी मेहमान से कोई भी तोहफा नहीं लिया. इसके बदले उन्‍होंने सभी मेहमानों को लाल लिफाफा बांटा. चीन की परंपरा में लाल रंग को संपदा और अच्‍छी किस्‍मत का सिंबल माना जाता है. जब मेहमानों ने वह लिफाफा खोला तो उसमें 66 हजार रुपये के रिटर्न गिफ्ट निकले. किसी को अमीरी का अंदाजा ही नहीं सोशल मीडिया पर शादी की तस्‍वीरें पोस्‍ट करने वाली यूजर ने लिखा, मैं सालों से इस कपल की फ्रेंड हूं और मुझे पता ही नहीं चला कि यह इतना अमीर होगा. उसने लिखा कि बेहद सादगी से रहने वाले और सौम्‍य व्‍यवहार करने वाले मेरे फ्रेंड ने कभी मुझे यह जाहिर ही नहीं होने दिया कि वह एक अरबपति है. चांग की पोस्‍ट पर कई यूजर ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, आपके दोस्‍त को एक और फ्रेंड चाहिए तो मैं तैयार हूं. Tags: Business news, Celebs marriage, List of most expensiveFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed