क्या वजह थी जो हरियाणा के इस गांव में कच्छे-निकर पहनने पर लग गई रोक

क्या वजह थी जो हरियाणा के इस गांव में कच्छे-निकर पहनने पर लग गई रोक
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिला के गुजरानी गांव की पंचायत ने अनूठा फैसला लिया है. इस पंचायत में अपने गांव में सार्वजनिक स्थान पर युवाओं के कच्चे या छोटे निकर पहकर घूमने पर रोक लगाई है. नियम तोड़ने वाले के खिलाफ शांति भंग करने और आवारागर्दी के आरोप में पुलिस में रिपोर्ट भी करवाई जाएगी. पंचायत के इस फैसले का गांव का हर आदमी सराहना कर रहा है. भिवानी का गुजरानी गांव पंचायत अपने एक फैसले के कारण देश भर में चर्चा में है. कोई भी व्यक्ति कच्छा या छोटा निकर पहकर गांव में नहीं घूमेगा, इस फैसले की हर रोज गांव में मुनादी करवाई जा रही है. इनमें मुनादी करने वाला कह रहा है कि गांव में घुटनों से ऊपर का कच्छा या निकर पहन कर गलियों या सार्वजनिक स्थान पर घुमने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये फैसला गुजरानी गांव की सरपंच के प्रतिनिधि यानी उनके पति सुरेश शर्मा ने पंचायत बुलाकर लिया है. सरपंच प्रतिनिधि सुरेश शर्मा का कहना है कि ये फैसला गांव की सभ्यता को बचाने के लिए किया गया है. क्योंकि युवा बनिया- कच्छे पहन कर गलियों में घुमते हैं, बैंक में पैसे जमा करवाने जाते हैं, स्कूल में बच्चों को छोड़ने जाते हैं, हैंडपम्प पर पानी लेने जाते हैं. गांव की महिलाएं युवाओं को ऐसे हाल में देख कर असहज महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला दूसरे गांव व शहरों में भी लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन में ही इस फैसले का असर दिखने भी लगा है. पंचायत के इस फैसले का गांव का हर व्यक्ति समर्थन कर रहा है. गांव के राजेश और शुभम नामक युवक ने कहा कि पंचायत का फैसला सही व सराहनीय है. Tags: Bhiwani News, Haryana newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed