भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को मिला पंख सीईए का दावा- अब आसमान छुएगी विकास दर

GST Impact on GDP Growth : मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि जीएसटी की दरें घटाए जाने से विकास दर 7 फीसदी के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, टैरिफ का असर इस विकास दर पर भी जरूर दिखेगा, लेकिन इस साल के मुकाबले अगले साल ज्‍यादा होगा.

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को मिला पंख सीईए का दावा- अब आसमान छुएगी विकास दर