बर्फबारी बारिश और धूप ठिठुरेगी दिल्ली-NCR या UP-बिहार में मौसम के 3 रंग

Weather Forecast: देश भर में मौसम लगातार बदल रहा है. गणतंत्र दिवस पर जैसी ठिठुराने वाली ठंड होनी चाहिए, वैसी ठंड पड़ नहीं रही है. वहीं, मैदानी हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. वहीं, 29 और 30 जनवरी को मैदानी भागों में झमाझम बारिश की संभावना है.

बर्फबारी बारिश और धूप ठिठुरेगी दिल्ली-NCR या UP-बिहार में मौसम के 3 रंग