पाकिस्तान की कोशिशों को हम नाकाम करते रहेंगे हम सतर्क हैं: लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि जनरल सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान घुसपैठ (Pakistan Infiltration) की या हथियार भेजने की कोशिश करता रहेगा, लेकिन हम उसकी हर साजिश व कोशिश को नाकम करेंगे. हम एलओसी पर सतर्क है और किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

पाकिस्तान की कोशिशों को हम नाकाम करते रहेंगे हम सतर्क हैं: लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह
जम्‍मू : भारतीय सेना (Indian Army) की 16 कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पाकिस्‍तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है कि वह चाहे कितनी भी साजिशें रच ले, लेकिन हम उसके हमले नाकाम करते आए हैं और करते रहेंगे. सेना की वाईट नाईट कोर दिवस पर नगरोटा मे आयोजित भव्य कार्यक्रम में जीओसी 16 कोर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे, जहां उन्‍होंने यह बात कही. जनरल सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान घुसपैठ (Pakistan Infiltration) की या हथियार भेजने की कोशिश करता रहेगा, लेकिन हम उसकी हर साजिश व कोशिश को नाकम करेंगे. हम एलओसी पर सतर्क है और किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठ रोकने की है. पाकिस्तान पहले आतंकी और हथियार भेजता है और अब हथियार और नशे की खेप भेजी जा रही है, जिसे भारतीय सेना के पास रोकने की चुनौती है. पाकिस्तान दूसरी सीमावर्ती इलाकों से भी और दूसरे तरीके से अभी जम्मू में घुसपैठ कर रहा है, जिसे रोकना एक अहम चुनौती है, जिसे निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के खून-खराबे शुरुआत 1990 में की. उस वक्‍त स्थापना सीमा पर न तो तारबंदी थी और न ही वहां पर एंड टिफिन फिल्ट्रेशन ग्रिड था. 1990 में लेकर 2008 तक भारतीय सेना ने समय लिया और सीमा को सुरक्षित किया. हालांकि जम्मू-कश्मीर में शांति है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान के कुछ मॉड्यूल सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू कश्मीर में आकर खून-खराबा फैला सकते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्तान रेडिकलाइजेशन फैला चला रहा है. समाज के तौर पर हमें समझना चाहिए कि सेना इसे अकेले नहीं कर सकती है तो घर, फिर स्कूल और फिर समाज इसमें अपनी भूमिका निभा सकते हैं. जम्मू में हथियार, नशा और आतंक का एक कनेक्शन है, जो एक चुनौती है. भारतीय सेना पुलिस के साथ मिलकर ऐसे युवाओं की मैपिंग कर रही है जो हथियार, नशा और आतंक से जुड़े हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर जो हालात हैं, उसमें तीन-चार फैक्टर हैं. एक वहां पर बाढ़ आई हुई और काफी आतंकियों को बलूचिस्तान और सिंध में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजा गया है. मौजूदा समय में यूएनजी की असेंबली चल रही है और ऐसे में पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश नहीं करेगा, लेकिन जैसे हालात बदलेंगे वह उसकी कोशिश करेगा और इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं. वह कहते हैं कि पाकिस्तान और आईएसआई घुसपैठ की कोशिश करेगा. हमारी कोशिश है कि हम उन्हें यह मौका न दें और उनकी घुसपैठ को नाकाम करें. पाकिस्तान दिखाना चाहता है कि समस्या सिर्फ पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि वह चाहता है कि दुनिया को यह दिखाया जाए कि जम्मू-कश्मीर में समस्या है और उसको पूरा करने के लिए आतंकी कश्मीर से आते हैं और जम्मू में किसी साजिश को अंजाम देते हैं. पाकिस्तान जम्मू में आतंकियों की मदद के लिए आतंकी भेज रहा है और हाल ही में हमने देखा कि घाटी में मारे गए एक आतंकी के मरेने से कुछ दिन पहले जम्मू में कुछ आतंकियों को सिम कार्ड देने आया था.​ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian army, JammuFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 18:17 IST