इटहिया शिव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को इस शिव मंदिर में भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है. हजारों भक्तों की तादाद पूरे सावन लगी रहती है.

इटहिया शिव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
महाराजगंज: मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर पूरे पूर्वांचल में जाना जाता है. महाराजगंज जिला मुख्यालय से निचलौल के रास्ते ठूठीबारी जाने वाले सड़क से इटहिया मंदिर पहुंचा जा सकता है. सावन के महीने में इटहिया शिव मंदिर का नजारा बिल्कुल अलग होता है. इस महीने में मंदिर परिसर में मेला लगा रहता है. मंदिर परिसर में है महंत की समाधि सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को इस शिव मंदिर में भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है. हजारों भक्तों की तादाद पूरे सावन लगी रहती है. श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखकर ही इस मंदिर की प्रसिद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है. इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में एक महंत की समाधि है और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने ही इटहिया शिव मंदिर बनवाया था. जिला मजिस्ट्रेट को प्रशासन की जिम्मेदारी महाराजगंज जिले में मौजूद इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर के प्रशासन की जिम्मेदारी महाराजगंज के जिला मजिस्ट्रेट की होती है. जिला मजिस्ट्रेट के अंतर्गत इसकी प्रशासनिक जिम्मेदारी होने के नाते ही सावन के पूरे महीने में यहां सख्त चाक-चौबंद व्यवस्था होती है. इस मंदिर में भारत से ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या सावन के महीने में आती है. Tags: Local18, Lord ShivaFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed