प्रियंका गांधी ने वायनाड में तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड पहले चुनाव में बंपर जीत

Wayanad Bye-Election Results 2024: कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पहले ही चुनाव में बंपर जीत हासिल करके वायनाड में अपने भाई राहुल गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. प्रियंका गांधी ने करीब 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

प्रियंका गांधी ने वायनाड में तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड पहले चुनाव में बंपर जीत
Wayanad Bypoll. वायनाड उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के साथ प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया है. 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 3,64,422 के अंतर से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को तब 6,47,445 वोट हासिल करके भारी जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चुनावी पदार्पण में अपने भाई राहुल गांधी से बहुत आगे निकल गई हैं. उन्होंने केरल के वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को इस जीत पर बधाई दी. प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि ‘आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आपको वास्तव में यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस शख्स को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.’ Tags: Priyanka gandhi, Priyanka gandhi vadra, Rahul gandhi, Wayanad electionFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed