इंजीनियर-मैकेनिक नहीं किसान ने स्कूटर जोड़कर कार बनाई बिना पेट्रोल-बिजली

Gujarat: भावनगर के किसान सादुलभाई चावड़ा ने दो पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटियों से अनोखी सौर कार बनाई, जो बिना पेट्रोल-बिजली के चलती है. चार्जिंग की झंझट से मुक्त यह कार किसानों के लिए किफायती और पर्यावरण अनुकूल साबित हो रही है.

इंजीनियर-मैकेनिक नहीं किसान ने स्कूटर जोड़कर कार बनाई बिना पेट्रोल-बिजली