IGIA: होली का जश्‍न गुझिया-ठंढई से पैसेंजर्स की मुलाकात डांस-म्‍यूजिक फिर

यदि आप यह सोच कर दुखी हो रहे हैं कि अपनी फ्लाइट की वजह से होली का त्‍यौहार नहीं मना पाएंगे, तो अपना दिल छोटा मत कीजिए. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचिए, जम कर खुशियों की होली मनाइए और फ्लाइट पकड़कर अपने गंतव्‍य के लिए निकल जाइए. जी हां, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इस साल होली का खास इंतजाम किया गया है. पिचकारियों से सराबोर आईजीआई एयरपोर्ट में होली स्‍पेशल गुझिया और डांस फ्लोर अपने हर पैसेंजर का इंतजार कर रहा है. आइए, अब आपको लेकर चलते हैं आईजीआई एयरपोर्ट और दिखाते हैं वहां बिखरे होली के रंग...

IGIA: होली का जश्‍न गुझिया-ठंढई से पैसेंजर्स की मुलाकात डांस-म्‍यूजिक फिर