IND-W vs BAN-W 2nd T20: भारत ने बांग्लादेश को 3 दिन में दूसरी बार हराया

IND-W vs BAN-W 2nd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश से दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 19 रन से जीत लिया है. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा.

IND-W vs BAN-W 2nd T20: भारत ने बांग्लादेश को 3 दिन में दूसरी बार हराया
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश से दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 19 रन से जीत लिया है. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें भारत ने रिजल्ट डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत जीत दर्ज की. भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन् बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और डी हेमलता ने किया. भारत ने सिलहट में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 44 रन से हराया था. बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनने वाली मेजबान टीम को 119 रन पर समेट दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए राधा यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल को दो-दो विकेट मिले. T20 वर्ल्ड कप में चुने गए दिग्गजों का फ्लॉप शो, 3 बैटर मिलकर नहीं बना पाए 15 रन, पंड्या का ‘गोल्डन डक’ बांग्लादेश के लिए ओपनर मुर्शिदा खातून ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने शेफाली वर्मा (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद हेमलता ने 24 गेंद में 41 रन बनाए. हेमलता ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. भारत ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 47 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हो गई. उस समय भारत डकवर्थ लुईस प्रणाली से 19 रन आगे था और बारिश के कारण आगे का खेल नहीं होने पर भारत को विजयी घोषित किया गया. भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 2.0 से आगे है. भारत ने . Tags: India WomenFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 21:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed