SSC CGL परीक्षा में क्या पूछा जाएगा इन सवालों के लिए रहें तैयार समझें सिलेबस
SSC CGL परीक्षा में क्या पूछा जाएगा इन सवालों के लिए रहें तैयार समझें सिलेबस
SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कल यानी 09 सितंबर से शुरू हो रही है. एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा का रिवीजन करने से पहले उसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम चेक कर लें.
नई दिल्ली (SSC CGL 2024 Exam Date). एसएससी सीजीएल परीक्षा 09 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच होगी. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड ssc.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अभ्यर्थी रीजन वाइज एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा अटेंप्ट करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट यानी 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, संगठनों और विभागों में विभिन्न पदों पर समूह बी और समूह सी अधिकारियों की नौकरी मिलती है. उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एग्जाम डेट से 3 दिन पहले संबंधित क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपकी परीक्षा 23 सितंबर को होगी तो आप 19 सितंबर से एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे (SSC CGL Admit Card).
SSC CGL Syllabus: एसएससी सीजीएल सिलेबस क्या है?
SSC CGL Tier-1 परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं: रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (मैथ्स), जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान) और इंग्लिश. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में सफल होने के लिए इसके सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी होनी चाहिए. सरकारी नौकरी 2024 के लिए आपको पता होना चाहिए कि एसएससी सीजीएल परीक्षा में क्या पूछा जा सकता है-
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सेक्शन में वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसमें लॉजिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को परखा जाता है. इस सेक्शन में टॉप मार्क्स के लिए Analogies, समानताएं और अंतर, spatial visualization और ओरिएंटेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिसिस, निर्णय क्षमता, विजुअल मेमोरी, कोडिंग-डिकोडिंग, स्टेटमेंट कंक्लूजन और सिलॉजिस्टिक रीजनिंग जैसे टॉपिक्स पर फोकस करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- 1 घंटा, 100 सवाल, 200 अंक, SSC CGL की तैयारी से पहले समझें पूरा पेपर पैटर्न
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
एसएससी सीजीएल परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को काफी स्कोरिंग माना जाता है. इसमें थोड़ी सी मेहनत करके आप अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में जनरल मैथ स्किल्स पर आधारित सवाल पूछे जाते हें. इस सेक्शन में अभ्यर्थी की न्यूमेरिकल और कैलकुलेशन क्षमता को परखा जाता है. इसमें संख्या प्रणाली, प्रतिशत, प्रॉफिट और लॉस, ज्योमेट्री, ग्राफ और चार्ट्स, हाइट एंड डिस्टेंस जैसे टॉपिक्स प्रमुख माने जाते हैं.
जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
जनरल अवेयरनेस यानी सामान्य ज्ञान सेक्शन में नॉलेज परखने के लिए विभिन्न विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समसामयिक मुद्दे और विज्ञान से आधारित सवाल रहते हैं. इसके प्रमुख टॉपिक्स भारतीय इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, भूगोल (भारत और विश्व), भारतीय संविधान और राजनीति, आर्थिक नीतियां और विकास, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, किताबें और लेखक हैं. इसके लिए करंट अफेयर्स की भी अच्छी तैयारी करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- UPSC के पास शिकायतों का अंबार, पूजा खेडकर विवाद के बाद खुले पुराने मामले
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन (English Comprehension)
SSC CGL परीक्षा में पास होने के लिए इंग्लिश के बेसिक्स पता होने जरूरी हैं. इसके जरिए आप एसएससी सीजीएल परीक्षा के इस सेक्शन में भी बेहतर मार्क्स हासिल कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल परीक्षा के इंग्लिश सेक्शन में अंग्रेजी भाषा संबंधी क्षमता पर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, स्पॉटिंग एरर, सिनोनिम्स और एंटोनिम्स, सेंटेंस इम्प्रूवमेंट, इडियम्स और फ्रेजेस, वन वर्ड, स्पेलिंग टेस्ट जैसे प्रमुख टॉपिक्स के सवालों के लिए तैयार रहें.
Tags: Admit Card, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed