12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है पेंशन से लेकर यात्रा तक फ्री

Railway Jobs after 12th: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा रेलवे को प्राथमिकता जरूर देते हैं. रेलवे में नौकरी के कई फायदे हैं. 12वीं पास युवा भी रेलवे में नौकरी की तैयारी कर सकते हैं. सरकारी नौकरी में पेंशन और जॉब सिक्योरिटी समेत कई फायदे मिलते हैं. जानिए रेलवे में नौकरी इतनी खास क्यों मानी जाती है.

12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है पेंशन से लेकर यात्रा तक फ्री
नई दिल्ली (Railway Jobs after 12th). सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रेलवे विभाग पहली प्राथमिकता होता है. रेलवे में कई स्तरों पर भर्ती होती है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) जैसी संस्‍थाएं रेलवे में भर्ती करती हैं. रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को इसकी पूरी प्रक्रिया पता होनी चाहिए. यह तो सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी के कई फायदे होते हैं. बता दें कि रेलवे में नौकरी के कुछ एक्सट्रा फायदे भी मिलते हैं. स्पोर्ट्स कोटा के तहत सरकारी नौकरी हासिल करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी रेलवे को वरीयता देते हैं (Sarkari Naukri Benefits). रेलवे की नौकरी काफी सिक्योर मानी जाती है. बहुत मुश्किल परिस्थिति न हो तो रेलवे में नौकरी करने वालों को जॉब से नहीं निकाला जाता है. रेलवे में कई ऐसी भर्तियां हैं, जिनमें 12वीं पास युवाओं को भी नौकरी पर रखा जाता है. अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इसके सभी फायदे और पूरा प्रोसेस (Railway Me Job Kaise Kare). Railway Job Benefits: फायदे का सौदा है रेलवे की नौकरी रेलवे में नौकरी के कई फायदे हैं. आपको भी इनकी जानकारी जरूर होनी चाहिए- 1- जॉब सिक्योरिटी- रेलवे की नौकरी सबसे सिक्योर मानी जाती है. इसमें रिसेशन की मार नहीं पड़ती है और किसी को नौकरी से जल्दी निकाला भी नहीं जाता है. एंप्लॉई को कुछ हो जाने की स्थिति में उसकी पत्नी, बच्चे या परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दे दी जाती है. 2- रहना-घूमना फ्री- रेलवे की नौकरी में कई सुविधाएं मिलती हैं. रेलवे के सभी कर्मचारियों को ट्रेन में फ्री ट्रैवल की सुविधा दी जाती है. कहीं किराया लगा भी तो कम होता है. जिन एंप्लॉइज को रेलवे क्वॉर्टर नहीं मिल पाता है, उन्हें एचआरए यानी हाउस रेंट एलाउंस मिलता है. 3- बढ़िया है सैलरी- रेलवे में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर की सैलरी सालाना कम से कम 50-56 लाख के बीच हो सकती है. यहां के टॉप 10 प्रतिशत एंप्लॉइज की सैलरी 14 लाख रुपये और टॉप 1 परसेंट की 40 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा पेड लीव को एनकैश करवाने की सुविधा भी मिलती है. 4- स्पोर्ट्स को वरीयता- स्पोर्ट्स वालों को रेलवे की तरफ से खेलने का अवसर मिलता है. जो कर्मचारी हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना चाहते हैं, रेलवे विभाग उन्हें पढ़ाई में सपोर्ट करता है और कुछ मामलों में (नियम व शर्ते पूरी होने पर) खर्च भी उठाता है. 5- मुफ्त है इलाज- रेलवे विभाग कर्मचारियों के इलाज का खर्च उठाया है. आप रेलवे हॉस्पिटल में इलाज के लिए जा सकते हैं. अगर वहां बीमारी के हिसाब से ट्रीटमेंट नहीं मिल पाए तो रेलवे बाहर इलाज करवाने का खर्च भी देता है. यह भी पढ़ें- चर्चा में है इन अफसरों की दोस्ती, साथ में बने IAS-IPS, आप भी पढ़ें इनकी कहानी How To Get A Railway Job Through RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी के जर‍िए मिलेगी रेलवे में नौकरी रेलवे में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के तहत सरकारी भर्ती की जाती है. जानिए आरआरबी एनटीपीसी के जरिए रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है- 1- Railway Jobs Age Limit: रेलवे में नौकरी के लिए उम्र सीमा और योग्यता RRB नॉन टेक्‍निकल पॉपुलर कैटगरी (NTPC) में नौकरी के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन जारी करता है. जून‍ियर टाइमकीपर, जून‍ियर क्‍लर्क कम टाइप‍िस्‍ट, अकाउंट्स क्‍लर्क कम टाइप‍िस्‍ट, ट्रेन क्‍लर्क और कमर्श‍ियल कम ट‍िकट क्‍लर्क जैसे कुछ पद 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व होते हैं. 18 से 30 साल की उम्र वाले युवा इन पदों के लिए परीक्षा दे सकते हैं. आरक्ष‍ित श्रेण‍ियों के ल‍िए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है. RRB NTPC में नौकरी के ल‍िए हिंदी, इंग्‍ल‍िश और कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. 2- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें? रेलवे भर्ती बोर्ड जोन के अनुसार वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करता है. अगर आप रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको RRB की जोनल या रीजनल वेबसाइट पर लॉगिन करके एनटीपीसी पदों के ल‍िए आवेदन (NTPC application form) फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद अपनी फोटो और स‍िग्‍नेचर अपलोड करके निर्धारित पेमेंट करें. इसके बाद लिखित परीक्षा के ल‍िए एडम‍िट कार्ड जारी क‍िया जाएगा. यह भी पढ़ें- मंदिर में शिवलिंग के सामने किसकी मूर्ति होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब? 3- Railway Exam Pattern: रेलवे परीक्षा पैटर्न क्या है? आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) पदों पर कई चरणों में योग्य उम्मीदवार की भर्ती की जाती है. पहला चरण- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी): इसके लिए 2 घंटे मिलते हैं. इसमें 100 सवाल पूछे जाते हैं. इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 सवाल, क्‍वांट‍िटेट‍िव एप्‍ट‍िट्यूड के 30 सवाल और रीजन‍िंग के 30 सवाल होते हैं. दूसरा चरण- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी): इसके लिए भी 2 घंटे का समय मिलता है. इसमें 120 सवाल पूछे जाते हैं- जनरल अवेयरनेस के 50, क्‍वांट‍िटेट‍िव एप्‍ट‍िट्यूड के 35और रीजन‍िंग के 35 सवाल शामिल होते हैं. 4- कुछ पदों के लिए होगा टाइपिंग टेस्ट जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, अकाउंट क्लर्क और सीनियर क्लर्क जैसे पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट देना अनिवार्य है. टाइपिंग स्किल टेस्ट में उम्मीदवार को बिना किसी बाहरी सॉफ्टवेयर की मदद के अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होते हैं. आरआरबी योग्य उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाने के लिए टाइपिंग स्किल सेट के अंक नहीं जोड़ता है. यह सिर्फ योग्यता परखने के लिए लिया जाता है. 5- मेड‍िकल टेस्ट भी करें पास लिखित सीबीटी परीक्षा, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा और टाइपिंग स्किल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा पास करने पर ही रेलवे में नौकरी मिल सकती है. रेलवे भर्ती बोर्ड शारीरिक रूप से स्वस्थ उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देता है. रेलवे में नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की आंखों की रोशनी भी अच्छी होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने के लिए मिलते हैं लाखों 6- जरूरी है डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा के दोनों चरणों को पास करने के साथ ही जो उम्मीदवार टाइपिंग स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम भी पास कर लेते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, 10वीं, 12वीं सर्टिफिकेट व अन्य कई दस्तावेज दिखाने होते हैं. इसकी जानकारी कॉल लेटर में मिल जाती है. डॉक्‍यूमेंट में कोई भी गड़बड़ी होने पर कैंड‍िडेचर रद्द कर दिया जाता है, Tags: Govt Jobs, Indian Railway recruitment, Railway Board, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed